IND vs NZ: कानपुर स्टेडियम में दर्शकों ने लगाएं पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे, वायरल हो रहा ये Video

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। भारत के लिए पारी की शुरुआत करने मयंक अग्रवाल के साथ शुबमन गिल क्रीज पर आए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया वीडियो

पहले सेशन में भारत का स्कोर 82 रन पर 1 विकेट था। इसी दौरान कानपुर स्टेडियम में मुकाबला देखने आए दर्शकों ने भारत माता की जय नारे भी लगाए और देखते ही देखते पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगने शुरू हो गए। पूरा स्टेडियम पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों से गूंज उठा।

 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान दर्शकों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। एक वीडियो ट्विटर पर देखते ही देखते वायरल हो गया।

आपको बता दें कि पाकिस्तान की कश्मीर को लेकर नई-नई पैंतरे बाज़ी आए दिन देखने को मिलती रहती है इसी से नाराज भारत दर्शकों ने ग्रीनपार्क स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश में नारे लगाए।

दरअसल यह घटना भारतीय पारी के छठे ओवर की है। वीडियो में साफ-साफ सुना जा सकता है कि भारत के दर्शकों ने पहले भारत माता की जय के नारे लगाए उसके बाद देखते ही देखते पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे गूंजने लगे।

गौरतलब है कि हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी t20 विश्व कप 2021 में भारत को सुपर 12 चरण में पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को हुए महा मुकाबले में 10 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था। इसके चलते टीम इंडिया को सुपर 12 चरण से ही बाहर होना पड़ा था। मगर अब टीम टीम इंडिया ने नया आगाज करते हुए टी-20 सीरीज में रोहित शर्मा की कप्तानी में न्यूजीलैंड को 3-0 से शिकस्त देकर जीत की लय पकड़ ली है।

पहले दिन भारत ने बनाए 258 रन

1 135

पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया ने पहले दिन के खेल समाप्त होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए। कीवी के खिलाफ जिन बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वे रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर रहे। रविंद्र जडेजा ने 50 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली तो वहीं दूसरी तरफ अपना डेब्यू मैच खेल रहे श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए 136 गेंद पर 75 रन की नाबाद पारी खेल डाली।

कानपुर टेस्ट में उतरने वाली भारत और न्यूजीलैंड की टीम इस प्रकार है:

टीम इंडिया

भारत: शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, उमेश यादव

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम, विल यंग, केन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले