IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टाॅस, इन 2 स्टार प्लेयर को मिला टीम इंडिया में डेब्यू का मौका, जानें प्लेइंग 11

IND vs NZ : टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुक्रवार, 25 नवंबर से शुरू हो रही है। टी20 सीरीज जीतने के बाद टीम इंडिया वनडे सीरीज जीतना चाहता है।

पहला अंतरराष्ट्रीय वनडे मैच आज से ऑकलैंड में खेला जाएगा। अगले दो मैचो में से एक हैमिल्टन में 27 नवंबर और फाइनल मैच 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा। टी20 सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पांड्या ने की थी। वहीं टीम इंडिया की वनडे टीम के कप्तान शिखर धवन होंगे।

हार्दिक वनडे इंटरनेशनल सीरीज में नहीं खेलेंगे। उन्हें आराम करने का मौका मिला है। ऋषभ पंत को क्रिकेट टीम में उप-कप्तान का काम दिया गया है। संजू सैमसन के अलावा एक और विकेटकीपर हैं। कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान केएल राहुल और पूर्व कप्तान विराट कोहली को आराम दिया गया है।

न्यूजीलैंड ने जीता टाॅस

बात अगर टाॅस रिपोर्ट की करें तो न्यूजीलैंड की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी। बता दें, भारत के लिए उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह आज वनडे में डेब्यू कर रहे हैं।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत का प्रदर्शन

भारत अपनी जमीन पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 10वीं वनडे सीरीज खेलेगा। इससे पहले टीम इंडिया को नौ सीरीज में सिर्फ दो बार सफलता मिली है। 2009 में, उन्होंने अन्य लोगों के खिलाफ पांच में से तीन श्रृंखलाएं जीतीं।

2019 में, 2018 की तरह ही इतने ही मैच खेले गए और भारत ने चार बार जीत हासिल की।न्यूजीलैंड ने पांच बार जीत हासिल की है, जो किसी भी देश से ज्यादा है। उन्होंने दो गेम ड्रा भी किए हैं।

ये भी पढ़ें- खतरे में पड़ा कोहली का ये विराट रिकाॅर्ड, सूर्यकुमार यादव के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका

आप इस तरह देख पाएंगे मैच

डीडी स्पोर्ट्स न्यूजीलैंड दौरे पर भारत के वनडे मैचों का प्रसारण कर सकता है। केवल डीडी फ्री डिश पर, आप बिना केबल के भुगतान के अपने पसंदीदा शो देख सकते हैं। आप डीडी स्पोर्ट्स पर डीडी फ्री डिश पर मुफ्त में मैच देख सकते हैं। आप भारत में अमेज़न प्राइम वीडियो ऐप पर श्रृंखला को ऑनलाइन देख सकते हैं।

भारत और न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन टीम

ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग 11:-

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।

ये रही न्यूजीलैंड टीम की प्लेइंग 11:-

फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम लाथम (विकेटकीपर), डेरिल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, एडम मिल्ने, मैट हेनरी, टिम साउदी, लॉकी फर्ग्यूसन।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: वनडे सीरीज का आगाज कल, नए कप्तान के साथ उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कितने बजे शुरू होगा मुकाबला