IND vs NZ: हैमिल्टन में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या भारत-न्यूजीलैंड मैच में बारिश की संभावना? जानिए यहां

भारतीय टीम को शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के नेतृत्व में वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। सीरीज का दूसरा वनडे मुकाबला रविवार यानी कि 27 नवंबर को हैमिल्टन में खेला जाएगा।

टीम इंडिया को सीरीज जीतने की होड़ में बने रहने के लिए दूसरे मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। दूसरी तरफ मेजबान टीम के कप्तान केन विलियमसन दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमाने की कोशिश करेंगे।

पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने भारतीय टीम को 7 विकेट से बड़ी मात दी थी। पहले मुकाबले में भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शुभ्मन गिल और कप्तान शिखर धवन के अलावा श्रेयस अय्यर ने शानदार अर्धशतक लगाए थे। ऐसे में टीम इंडिया ने स्कोर बोर्ड पर निर्धारित 50 ओवर में अपने 7 विकेट खोकर 306 रन लगाए थे।

जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम (Tom Latham) के नाबाद शतक और कप्तान केन विलियमसन के नाबाद 94 रनों की शानदार पारियों के बलबूते 17 गेंद पहले ही जीत हासिल करने में कामयाबी पाई थी। अब जब दूसरा वनडे मुकाबला 27 नवंबर को खेला जाना है तो उस मुकाबले पर संकट के बादल छाए हुए हैं।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: पहले वनडे में हार के बाद शिखर धवन कर सकते हैं 2 बड़े बदलाव, इन खिलाड़ियों पर गिर सकती है गाज

हैमिल्टन के मौसम पर एक नजर

अगर स्थानीय मौसम विभाग की मानें तो रविवार यानी कि 27 नवंबर को हैमिल्टन में बारिश की संभावना है। रविवार की सुबह यहां पर 20 प्रतिशत तक बारिश की संभावना जताई जा रही है। दूसरी तरफ दोपहर के समय में बारिश के आसार बढ़ कर 90% के आसपास पहुंचते हैं।

स्थानीय समयानुसार मुकाबले की शुरुआत दोपहर 2:00 बजे से होनी है। मुकाबले की शुरुआत के समय 100 फ़ीसदी बारिश की संभावना जताई जा रही है। बारिश होने से सबसे बड़ा खतरा मेहमान टीम को है क्योंकि मेहमान टीम ने अपना पहला मुकाबला गंवा दिया है, ऐसे में वह 0-1 पीछे चल रही है।

आपको बताते चलें कि, भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 7:00 बजे से होगी। गौर करने वाली बात यह है कि टॉस मुकाबला शुरू होने से आधे घंटे पहले किया जाएगा।

दूसरे वनडे में किसी भी कीमत पर टीम को करनी होगी जीत दर्ज

भारतीय टीम को सीरीज जीतने के लिए दूसरे वनडे मुकाबले में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी। जबकि दूसरा मुकाबला जीतने के साथ न्यूजीलैंड की टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी। मुकाबले के दिन हैमिल्टन में तापमान 11 डिग्री से 14 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है ऐसी संभावना जताई जा रही है। रविवार को पूरे दिन बादल छाए रहने की आशंका है।

दूसरे वनडे मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं :

भारतीय टीम : शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, दीपक हुडा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर और उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड टीम: केन विलियम्सन (कप्तान), फिन एलेन, माइकल ब्रैसवेल, डेवॉन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम (विकेटकीपर), एडम मिल्ने, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, ग्लेन फिलिप्स, मिचेल सेंटनर और टिम साउदी।

ये भी पढ़ें- जो सहवाग, सचिन और कोहली नहीं कर सके, वो श्रेयस अय्यर ने 4 पारियों में कर रच दिया इतिहास