टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज आखिरी मुकाबले के टाई होने के साथ संपन्न हुई। हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के नेतृत्व में भारतीय टीम 1-0 से सीरीज जीतने में सफल रही। भारत की सीरीज जीत में गेंदबाज एवं बल्लेबाजों ने बेहतरीन भूमिका निभाई।
संजू- उमरान को क्यों नहीं मिला न्यूजीलैंड के खिलाफ मौका?
बता दें, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के अंतिम 11 में संजू सैमसन और उमरान मलिक को मौका नहीं दिया। इसकी वजह से तमाम सवाल क्रिकेट फैंस की तरफ से उठने लगे, हालांकि अब संजू सैमसन और उमरान मलिका को मौका क्यों नहीं मिला। इसपर हार्दिक पांड्या ने चुप्पी तोड़ी है।
हार्दिक पांड्या ने दिया ये जवाब
प्रेस कांफ्रेस में संजू सैमसन और उमरान मलिक को मौका नहीं दिए जाने के सवाल पर हार्दिक पांड्या ने प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कहा, “पहली बात तो बाहर से कौन क्या बोल रहा है इससे इस लेवल पर आने के बाद कोई फर्क नहीं पड़ता है। ये मेरी टीम है। कोच और मुझे जो ठीक लगेगा जो साइड हमें चाहिए होगा। उनको ही हम प्लेइंग इलेवन में खिलाएंगे।”
हालांकि इसके बाद अपनी बात का बचाव करते हुए हार्दिक पांड्या ने कहा कि, “देखिए अभी बहुत समय है। सबको ही मौका मिलेगा और जब भी मौका मिलेगा तो उनको काफी लंबे वक्त तक मौका दिया जाएगा।
एक बात तो समझने की है कि अगर बड़ी सीरीज होती तो मैच भी ज्यादा होते और ऐसे में ज्यादा मौके भी होते हैं। ये छोटी सीरीज थी। मैं किसी भी प्लेइंग इलेवन में ज्यादा खिलाड़ियों को निकाल बाहर कर बदलाव करने में यकीन नहीं करता और आगे भी इसमें कभी यकीन नहीं रखने वाला हूं।”
सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम सीरीज जीतने में रही कामयाब
आपको बताते चलें कि आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में सेमीफाइनल से बाहर होने वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की धरती पर दिग्गज सीनियर खिलाड़ियों के बगैर सीरीज जीत ली है।
सीरीज में विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा,दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं थे। फिर भी हार्दिक पांड्या के नेतृत्व में भारतीय टीम ने 1-0 से सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है।
ये भी पढ़ें- IND vs NZ : हार्दिक पांड्या की ये गलती पड़ी टीम पर भारी, आसानी से मैच अपने नाम कर सकती थी भारतीय टीम