19 नवंबर को रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा T20 मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले को भारत ने 7 विकेट से जीता। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी शुरुआत में तेज तर्रार बैटिंग करने के बाद आखिरी के ओवर में रन बनाने में नाकाम रहें।
न्यूजीलैंड की पारी जब प्रगति पर थी उसी दौरान खिलाड़ियों की सुरक्षा में भारी अचूक देखने को मिली। दर्शकों से भरे स्टेडियम से एक दर्शक पवेलियन के रास्ते से मैदान में घुस गया और भारत के नए कप्तान रोहित शर्मा के पैरों पर गिर गया।
सिक्योरिटी को चकमा देकर घुस गया मैदान में
One cricket fan looking to touch the feet of #RohitSharma #INDVsNZT20 pic.twitter.com/mTiK5UcYsC
— HITMAN (@Akhanda_forever) November 19, 2021
सुरक्षाकर्मी यह नजारा देखकर तुरंत उसके पीछे दौड़े मगर तब तक वह कप्तान रोहित शर्मा के पास पहुंच गया था। खिलाड़ी के मैदान से वापस लौटने के बाद पवेलियन में सुरक्षा बलों ने उसे पकड़ लिया। मगर इंटरनेशनल मुकाबले के दौरान इस तरीके की चूक सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है।
And a fan stormed into the field!!! The fellow sitting beside me, “ab maar khaaye chahe jo ho uska Sapna poora ho gaya! Ab yeh Ranchi mein Hatia mein Jharkhand mein poore India mein famous ho gaya!!” #IndiaVsNewZealand #INDVsNZT20 #fans #CricketTwitter pic.twitter.com/6NsIQDY0fO
— Sunchika Pandey/संचिका पाण्डेय (@PoliceWaliPblic) November 19, 2021
आपको बता दें दर्शक जिस पवेलियन से मैदान के अंदर गया वह वीवीआईपी के लिए आरक्षित है उधर से कोई आम आदमी नहीं प्रवेश कर सकता। मगर दर्शक सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर फील्ड में पहुंच गया।
इंडिया ने 2-0 से जीती सीरीज
न्यूजीलैंड के ओपनरों ने टीम को ठोस शुरुआत दिलाते हुए 4 ओवर में 48 रन जोड़ दिए थे। मगर बाद के ओवर्स में कीवी बल्लेबाज रन जोड़ने में नाकाम रहे। न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 153 रन ही बना पाई। जिसे टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने 16 गेंदे रहते हुए 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही टीम इंडिया ने 2-0 से सीरीज जीत ली।
ये भी पढ़ें- क्या तीसरे टी20 में ऋतुराज गायकवाड़ और आवेश खान को मिलेगा मौका? जानिए रोहित शर्मा का जवाब
गौरतलब है कि भारत ने दूसरी T20 इंटरनेशनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा जमा लिया है इस मुकाबले में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पांच छक्कों की मदद से शानदार 55 रनों की पारी खेली हैं वही उनके जोड़ीदार केएल राहुल ने भी 65 रनों की बेजोड़ पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई है सीरीज का अगला मुकाबला 21 नवंबर को कोलकाता में खेला जाएगा।