IND vs NZ: संजू- मलिक को मिलेगा मौका? पहले वनडे के लिए टीम इंडिया की ये रही संभावित प्लेइंग 11

25 नवंबर को एडेन पार्क ऑकलैंड में न्यूजीलैंड और टीम इंडिया की टीम वनडे सीरीज के पहले मैच में आमने सामने होंगी। टीम इंडिया ने टी20I सीरीज में 1-0 से जीत हासिल की थी।

शिखर धवन की अगुवाई वाली टीम ओडीआई में भी जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। ऐसे में इस तरह दिख सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन।

कप्तान शिखर धवन करेंगे ओपनिंग

कप्तान शिखर धवन जो अभी तक इस साल ओडीआई में टीम इंडिया लिए अच्छा करते आए हैं। शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करते नज़र आयेंगे। हाल में इस जोड़ी ने ओडीआई में अच्छा प्रदर्शन किया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी ही उम्मीद हैं। शिखर और गिल के साथ सबसे अच्छी बात है लेफ्ट राइट हैंड समीकरण।

ये भी पढ़ें- कप्तान बनते ही हार्दिक पांड्या के दिखे असली तेवर, सूर्या को नहीं बल्कि इन्हें दिया जीत का श्रेय

आखिरकार संजू सैमसन को मिलेगा मौका

मिडिल ऑर्डर पर नंबर तीन पर टी 20I के ही भांति सूर्यकुमार का इस्तेमाल किया जा सकता हैं। सूर्यकुमार अभी जिस फॉर्म में है सभी गेंदबाज उनके सामने मुश्किल में नज़र आ रहे हैं। वहीं चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर नजर आयेंगे।

संजू सैमसन के ऊपर शिखर का भरोसा अभी कायम है संजू को कम से कम पहले ओडीआई में जगह मिलने के पूरी संभावना हैं। नंबर छह पर दीपक हुड्डा का इस्तेमाल शिखर कर सकते है। शिखर हमेशा से ही नए टैलेंट को मौका देने पर भरोसा करते हैं।

चार महीने बाद उमरान मलिक को भी मौका मिलने की संभावना

नंबर सात पर वॉशिंगटन सुंदर का इस्तेमाल टीम की बैटिंग को गहराई देगा। टी 20I में उनका प्रदर्शन गेंद से अच्छा रहा था। वहीं दीपक चाहर तेज गेंदबाजी दल का हिस्सा होंगे। उनके अलावा अर्शदीप सिंह को मौका मिलना तय हैं।

अर्शदीप इस समय बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा उमरान मालिक का इस्तेमाल भी शिखर धवन पहले ओडीआई में करेंगे। वहीं स्पिन डिपार्टमेंट का जिम्मा अनुभवी युजवेंद्र चहल के हाथों होगा।

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले ओडीआई में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

शिखर धवन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, अशदीप सिंह, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया में हुआ बड़ा बदलाव, ऐसी है 17 सदस्यीय टीम