हाल ही में समाप्त हुई तीन मैचों की T20 सीरीज न्यूजीलैंड को 3-0 से हराकर जीत से ओतप्रोत भारतीय टीम 25 नवंबर को कानपुर में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मुकाबले में उतरेगी। टीम की कमान अजिंक्य रहाणे संभालेंगे विराट कोहली मुंबई में होने वाले दूसरे टेस्ट के के लिए टीम से मुंबई में जुड़ेंगे।
पहले टेस्ट मुकाबले के लिए उन्हें आराम दिया गया है। अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में जब टीम इंडिया पहला टेस्ट मुकाबला खेलने उतरेगी तो उसके जेहन में कीवियों को हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त लेने की कोशिश होगी।
दूसरी तरफ विराट कोहली की गैरमौजूदगी में श्रेयस अय्यर को पहले टेस्ट के दौरान मौका दिया जा सकता है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि पहले टेस्ट के दौरान टीम इंडिया किस टीम के साथ मैदान पर उतर सकती है।
यह संभालेंगे सलामी बल्लेबाजी का जिम्मा
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट मुकाबले में श्रेयस अय्यर के साथ शुभमन गिल की शुरुआत कर सकते हैं। दरअसल केएल राहुल चोट की वजह से टीम से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अब ओपनिंग में बदलाव देखने को मिल सकता है।
कुछ ऐसा हो सकता है टीम इंडिया का मध्यक्रम
भारतीय टीम जब न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में पहला मुकाबला खेलने के लिए उतरेगी तो टीम में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने के लिए सूर्यकुमार यादव को मौका दे सकते हैं। सूर्यकुमार यादव को केएल राहुल की जगह टीम में जगह दी गई है, जबकि नंबर चार पर बैटिंग करने के लिए चेतेश्वर पुजारा को मौका दिया जा सकता है।
वही टीम की कमान संभाल रहे अंजिक्य रहाणे पर पहले टेस्ट मुकाबले के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव होगा। इस टेस्ट मुकाबले के बाद दूसरे मुकाबले के लिए विराट कोहली टीम के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें- इन 5 बड़े खिलाड़ियों को खरीदना चाहेगी अहमदाबाद की फ्रेंचाइजी, गुजरात लायंस के लिए खेल चुके IPL
विकेटकीपर की भूमिका निभाएंगे साहा
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इस मुकाबले के लिए आराम दिया गया। जबकि उनकी जगह पर विकेटकीपर की भूमिका रिद्धिमान साहा निभाएंगे। इसके रिद्धिमान साहा नंबर 6 पर बल्लेबाजी भी करेंगे। जबकि नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के लिए हरफनमौला खिलाड़ी रवींद्र जडेजा का नाम बिल्कुल सही है। यह खिलाड़ी स्पिन गेंदबाजी करने के साथ-साथ बल्लेबाजी भी कर लेता है।
इनके जिम्मे होगा गेंदबाजी विभाग
टीम इंडिया के लिए कानपुर टेस्ट में रविंद्रचंद्र अश्विन स्पिनर गेंदबाज के रूप में होंगे। उनके अलावा ऋषभ पंत को भी पहले टेस्ट मैच में खेलने का मौका मिल सकता है। जबकि तेज गेंदबाजों में उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को जगह मिल सकती है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में उतरने वाली संभावित भारतीय टीम :-
टीम: शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा,श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन,मोहम्मद सिराज और उमेश यादव।
गौरतलब है कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 नवंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान से करेगी। पहला टेस्ट मुकाबला 25 से 29 नवंबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। जबकि दूसरा टेस्ट मुकाबला 3 से 7 दिसंबर के बीच मुंबई में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा।