IND vs NZ: आखिरी T20 से पहले न्यूजीलैंड को बड़ा झटका, केन विलियमसन हुए बाहर, जानिए किसे मिलेगी कप्तानी

केन विलियमसन: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने न्यूजीलैंड को 65 रनों से परास्त किया था। न्यूजीलैंड की टीम को हार के बाद अब एक और करारा झटका लगा है।

बता दें, सीरीज का तीसरा एवं अंतिम टी-20 मुकाबला मैक्लीन पार्क में खेला जाना है। मेहमान टीम दूसरे टी-20 मुकाबले में जीत दर्ज करने के बाद सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए हुए हैं,जबकि दूसरे मुकाबले में हार झेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम को एक और करारा झटका लगा है।

…तो इस वजह से तीसरा T20 नहीं खेल पाएंगे केन विलियमसन

आपको बताते चलें कि कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) नेपियर में खेले जाने वाले आखिरी टी-20 मुकाबले से पहले प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए हैं।

उनके प्लेइंग इलेवन से बाहर होने के बारे में न्यूजीलैंड क्रिकेट ने सोशल मीडिया पर आधिकारिक तौर पर जानकारी देते हुए लिखा,“ केन विलियम्सन पहले से तय मेडिकल अप्वाइंटमेंट की वजह से नेपियर टी20 में नहीं खेल पाएंगे। उनकी जगह बेहतरीन बल्लेबाज मार्क चैपमैन न्यूजीलैंड के स्क्वॉड में जुड़ेंगे। इस मुकाबले में टिम साउदी कप्तानी करेंगे।”

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: सूर्या ने बल्ले से मचाई तबाही, न्यूजीलैंड के खिलाफ जड़ी तूफानी सेंचुरी, भारत का स्कोर 191 रन

विलियमसन की अनुपस्थिति में यह खिलाड़ी करेगा न्यूजीलैंड की कप्तानी

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में तीसरे व आखिरी टी-20 मुकाबले में टीम की अगुवाई का जिम्मा टिम साउदी के कंधों पर होगा। आपको बताते चलें कि इससे पहले भी केन विलियमसन की अनुपस्थिति में यह खिलाड़ी टीम की कमान संभाल चुका है।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण धुल गया था, जबकि दूसरे मुकाबले में मेहमान टीम ने 65 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी। ऐसे में तीसरा T20 मुकाबला दोनों टीमों के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

वनडे सीरीज से जुड़ेंगे टीम से

आपको बताते चले कि न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भले ही तीसरे टी20 मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन वह टी20 सीरीज समाप्त होने के बाद 25 नवंबर से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम से जुड़ेंगे।

केन विलियमसन ने दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के खिलाफ 61 रनों की संघर्षशील पारी खेली थी। हालांकि, वह अपनी टीम को उस मुकाबले में जीत नहीं दिला सके थे।

ये भी पढ़ें- धोनी की तरह करता है फिनिशिंग, अब टीम इंडिया में एक मौके की तलाश में है ये डोमेस्टिक और IPL स्टार