विकेट को तरसे टीम इंडिया के गेंदबाज, न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 166 रन, 7 विकेट शेष

भारत और न्यूजीलैंड के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पांचवें दिन न्यूजीलैंड ने दमदार वापसी कर ली है। भारतीय टीम को जीत के लिए 7 विकेट की दरकार है तो वहीं न्यूजीलैंड की टीम को जीतने के लिए सिर्फ 166 रन और बनाने हैं। जबकि उसके 7 विकेट शेष हैं। भारतीय गेंदबाज ने टेस्ट के पांचवें दिन के पहले सेशन में विकेट लेने को तरसते रहे। आगे देखना दिलचस्प यह होगा कि आखिर यह मुकाबला किसके पाले में जाता है।

टॉम लाथम ने कराई न्यूजीलैंड की वापसी

tom latham

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में चौथे दिन आखिरी सत्र में खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 4 रन के स्कोर पर विल यंग का विकेट गवा दिया था। आखिरी सत्र में पहला विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने समरविल को नाइट वॉचमैन के रूप में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेज दिया था। मगर अब इन टॉम लाथम और समरविल ने कीवियों की मुकाबले में वापसी करा दी है।

कीवी बल्लेबाज ले रहे हैं भारतीय गेंदबाजों के धैर्य की परीक्षा

unnamed file

इन दोनों बल्लेबाजों में समरविल हालांकि आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। उन्होंने आउट होने से पहले 110 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाए। जबकि टॉम लाथम (52) आर आश्विन का शिकार बने। न्यूजीलैंड की टीम ने 51 ओवर 2 गेंद बैटिंग करते हुए 3 विकेट खोकर 118 रन स्कोर बोर्ड में टांग लिए हैं। जबकि उसे अभी 166 रन मुकाबला जीतने के लिए और बनाने हैं।

पांचवें दिन की खेल की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम अब तक 52 ओवर खेलकर 118 रन स्कोर बोर्ड में टांग चुकी है। टीम इंडिया पहले सत्र में एक भी विकेट नहीं हासिल कर सकें। अगर इस मुकाबले को भारतीय टीम को जीतना है तो न्यूजीलैंड के बाकी बचे 7 खिलाड़ियों को जल्द ही आउट करना होगा।

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, डेब्यू टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी