टीम इंडिया आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप से ग्रुप चरण से ही बाहर हो गई है। इसके बाद चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टी-20 सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया है। न्यूजीलैंड और इंडिया के बीच यह 3 टी-20 मुकाबला वाली सीरीज 17 नवंबर से शुरू होगी।
वेंकटेश अय्यर को आईपीएल में बेहतर परफॉर्मेंस करने के लिए इनाम मिला है। उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 सीरीज के लिए टीम में चुना गया है। वेंकटेश अय्यर को टीम में शामिल करने पर टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए निराशा जाहिर की है।
ऐसा डर सताता है कि लेकिन वेंकटेश अय्यर का हाल कहीं चेतन सकारिया जैसा ना हो। आईपीएल में उम्दा प्रदर्शन करके टीम इंडिया में शामिल हुए चेतन सकारिया जुलाई माह में खेलने गई टीम इंडिया का हिस्सा थे और इस सीरीज में वह बुरी तरह नाकाम हुए थे। इस दौरे पर टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ शिकस्त मिली थी।
कहीं चेतन सकारिया जैसा हश्र न हो वेंकटेश अय्यर का
टीम इंडिया के T-20 स्क्वाड का ऐलान होने के बाद आकाश चोपड़ा ने ट्विटर पर लिखा, “और ऐसा न हो कि हम भूल जाएं कि हमने आईपीएल के आधे सीजन के बाद चेतन सकारिया को चुना था, अब वेंकटेश अय्यर के साथ भी ऐसा ही कर रहे हैं, आशा है कि दोनों के बीच समानताएं यहीं पर खत्म हो जाएं।”
गौरतलब है कि टीम इंडिया जुलाई महीने में श्रीलंका दौरे पर श्री खेलने गई थी उस टीम में आईपीएल में शानदार परफॉर्मेंस वाली चेतन सरकारिया भी शामिल थे। मगर इस दौरे पर उन्होंने कुछ खास परफॉर्मेंस नहीं किया था। इसी के चलते टीम इंडिया को T-20 सीरीज में श्रीलंका के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था।
इस भूमिका के लिए रहना होगा तैयार
क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा के मुताबिक न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में वेंकटेश अय्यर मैच फिनिशर की भूमिका अदा कर सकते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज विराट कोहली को आराम दिया गया है। जबकि हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह भी इस सीरीज के लिए इंडिया की स्क्वायड में शामिल नहीं है।