IND vs NZ : दो भारतीयों ने छीना टीम इंडिया से जीत का मौका, ड्रॉ पर खत्म हुआ कानपुर टेस्ट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 25 नवंबर से खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले का नतीजा नहीं निकल सका। न्यूजीलैंड की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 119 रन और चाहिए थे जबकि भारतीय टीम को 1 विकेट चटकाना शेष था मगर इनमें से कुछ भी नहीं हो सका। मैच को ड्रा कराने में डेब्यू कर रहे रचिन रवींद्र ने कमाल की बल्लेबाजी की और उन्होंने 91 गेंदों खेली। वहीं दूसरी तरफ न्यूजीलैंड खिलाड़ी एजाज पटेल ने भी 23 गेंद का सामना किया और मैच को ड्रा कराने में अहम भूमिका निभाई।

भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए जबकि आर अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए इनके अलावा अक्षर पटेल और उमेश यादव को भी एक-एक विकेट मिला।

दो भारतीयों के चलते नहीं जीत सकी टीम इंडिया

1 155

बता दें, मैच को ड्रा करने में अहम भूमिका निभाने वाले न्यूजीलैंड खिलाड़ी रचिन रवींद्र का जन्म 18 नवंबर 1999 को न्यूजीलैंड के वेलिंग्टन में हुआ था। उनके पिता का नाम रवि कृष्णमूर्ति और माता का नाम दीपा कृष्णमूर्ति है। न्यूजीलैंड में हट हॉक्स क्लब के संस्थापक रचिन रवींद्र के पिता रवि 1990 के दशक की शुरुआत में भारत से चले गए थे। वह पहले बेंगलुरु में रहते थे।

वहीं इसके अलावा अगर बात एजाज पटेल का जन्म 21 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था। जब वे आठ साल के थे तो उनका परिवार न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गया था।

कीवी टीम ने कुछ इस तरह गवाएं विकेट

भारतीय क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को टेस्ट मुकाबला जीतने के लिए 284 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में चौथे दिन आखिरी सत्र में खेलते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 4 रन के स्कोर पर विल यंग का विकेट गवा दिया था। आखिरी सत्र में पहला विकेट गिरने के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने समरविल को नाइट वॉचमैन के रूप में नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए भेज दिया था।

विल यंग चौथे दिन ही छह गेंदों पर 2 रन बनाकर आर अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू होकर पवेलियन लौट गए थे इसके बाद नाइट वॉचमैन विलियम समरविल ने मुकाबले के आखरी दिन 110गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 36 रन बनाकर उमेश यादव की गेंद पर गिल को कैच देकर पवेलियन लौटे। 36 ओवर की पहली गेंद पर अश्विन अश्विन का शिकार बनने से पहले समरविल 110 गेंदों का सामना करके न्यूजीलैंड को मजबूती से ड्रॉ की ओर ले जा रहे थे।

आर अश्विन ने उन्हें न्यूजीलैंड की पारी के 79 रनों के योग पर पवेलियन भेज दिया था। न्यूजीलैंड की तरफ से तीसरा विकेट टॉम लॉथम का 118 रनों के कुल योग पर गिरा टॉम लॉथम ने न्यूजीलैंड के लिए 146 गेंदों का सामना करके 52 रनों की शानदार अद्भुत की पारी खेली इस पारी में उन्होंने 3 चौके भी जड़े इस दौरान उनका बैटिंग स्ट्राइक रेट 35. 62 का था। कीवी स्कोर बोर्ड में महज 7 रन ही जुड़े थे कि 64 वें ओवर की पहली बॉल पर रॉस टेलर महज 2 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए। इसके तुरंत बाद न्यूजीलैंड ने हेनरी निकोलस के रूप में अपना 5 वाँ विकेट खो दिया। हेनरी निकोल्स 4 गेंदों में 1 रन बनाकर अक्षर पटेल की गेंद पर पगबाधा हो गए।

हेनरी निकोल्स के बाद बल्लेबाजी करने आए विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल को आर अश्विन ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई उन्होंने 38 गेंदों पर 2 रन बनाए। टॉम ब्लंडेल के पहले कीवी कप्तान केन विलियमसन न्यूजीलैंड के 128 रनों के कुल योग पर 112 गेंदों का सामना करते हुए 24 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट होकर पवेलियन गए। इसके बाद रविंद्र जडेजा ने काइली जमिनसन को शिकार बनाते हुए उन्हें पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड की पारी का आठवां विकेट 147 रन के कुल योग पर गिरा।

यह है भारतीय गेंदबाजों का रिपोर्ट कार्ड

भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज रवींद्र जडेजा रहे इन्होंने भी 25 गेंदबाजी करते हुए अश्विन की तरह ही 8 ओवर मेडन फेंके और 36 रन देकर 4 विकेट चटकाए।न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान भारत की तरफ से रविंद्र चंद्र अश्विन ने 28 ओवर गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट हासिल किए। इस दौरान उन्होंने 8 ओवर मेडन भी डालें और 33 रन भी खर्च किए। आर अश्विन की इकोनॉमी की बात करें तो इस पारी में आर अश्विन की इकोनामी रेट 1.30 रही। जबकि अक्षर पटेल और उमेश यादव को एक-एक विकेट मिला।

पांचवे दिन की पहले सेशन में हावी रहा न्यूजीलैंड

कानपुर टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन का पहला सेशन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों के नाम रहा इस सेशन में न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम ने नाइट वॉचमैन विलियम समरविल के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों को विकेट चटकाने का कोई भी मौका नहीं दिया इन दोनों के बीच 70 से ज्यादा रनों की साझेदारी हुई थी। स्टेशन में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 205 रनों की दरकार थी।

लंच ब्रेक के बाद टीम इंडिया को मिला दिन का पहला विकेट

दोपहर लंच के बाद का खेल जब शुरू हुआ तो टीम इंडिया को पहली ही गेंद पर विकेट मिल गया। भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने नाइट वॉचमैन के रूप में क्रीज पर उतरे विलियम समरविल को आउट किया विनम्र समरविल ने आउट होने से पहले 36 रनों की पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 110 गेंदों का सामना किया। विलियम समरविल के आउट होने के बाद भारतीय टीम को जीत के लिए आठ विकेट चटकाने शेष थे।

आर अश्विन हरभजन सिंह के रिकॉर्ड को तोड़ने में हुए कामयाब

कानपुर टेस्ट में भारत के लिए खेल रहे आर अश्विन ने भारतीय टीम के मुकाबले में वापसी करवाई। उन्होंने कीवी ओपनर बल्लेबाज टॉम लॉथम को बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई। इस कीवी भी ओपनर को आउट करने के साथ ही आर अश्विन ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है। टीम की तरफ से आर अश्विन सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

भारत की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाजों की लिस्ट

अनिल कुंबले 619 विकेट
कपिल देव 434 विकेट
आर अश्विन 418 विकेट
हरभजन सिंह 417 विकेट।

भारत ने पहली पारी में बनाए 345 रन

भारत में कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था टीम इंडिया ने पहली पारी में सभी 10 विकेट खोकर 345 रन बनाए थे भारत की तरफ से इस पारी में श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक जड़ा था। श्रेयस अय्यर ने 105 रनों की पारी के दौरान 171 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 2 छक्के और 13 चौके लगाए थे जबकि सलामी बल्लेबाज गिल ने 93 गेंदों पर 52 रन, ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने 112 गेंदों पर 50 रन, आर अश्विन ने 56 गेंदों पर 38 रन, पुजारा ने 88 गेंदों पर 26 रन का अहम योगदान दिया था।

कुछ ऐसी रही न्यूजीलैंड की पहली पारी

जबकि न्यूजीलैंड की टीम ने पहली पारी में सभी 10 विकेट गंवाकर 296 रन बनाए थे। न्यूजीलैंड की टीम पहली पारी में भारतीय टीम से 49 रनों से पीछे रह गई थी। लड़की ने पहली पारी में ओपनर बल्लेबाज टॉम लैथम ने 282 गेंदों पर शानदार 95 रनों की पारी खेली थी हालांकि वह 5 रन से अपने शतक से चूक गए थे इस दौरान उन्होंने 10 चौके भी लगाए थे उनके साथी ओपनर बल्लेबाज विलियन अभी 89 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी इस दौरान विलियम ने 214 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 15 चौके जड़े थे।इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा न्यूजीलैंड की तरफ से पहली पारी में कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहा था।

भारत में दूसरी पारी में बनाए 7 विकेट खोकर 234 रन

पहली पारी में 49 रनों की बढ़त लेने के बाद भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 234 रन बनाए इस तरह से टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 284 रनों का लक्ष्य रखा। दूसरी पारी में भारत के लिए पहली पारी में शानदार शतक जड़ने वाले श्रेयस अय्यर में 125 गेंदों का सामना करते हुए शानदार 65 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।

श्रेयस अय्यर के अलावा भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 126 गेंदों में 61 रनों की बेहतरीन पारी खेली इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 4 चौके भी लगाए। इन दो बल्लेबाजों के अलावा भारत की तरफ से मयंक अग्रवाल ने 53 गेंदों पर 17 रन, पुजारा ने 33 गेंदों पर 22 रन, अश्विन ने 62 गेंदों पर 32 रन पांच चौकों की मदद से बनाए।इनके अलावा अक्षर पटेल ने भी 67 गेंदों का सामना करते हुए 28 रनों की पारी खेली इस दौरान अक्षर पटेल ने दो चौके और एक छक्का भी लगाया था।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: विराट कोहली के वापसी पर किसे करना चाहिए प्लेइंग XI से बाहर, इरफान पठान ने बताया नाम