IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने 8 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में भारतीय टीम ने जीत दर्ज करते ही तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार पारी खेलते हुए 51 रनों की पारी के दौरान दो जबरदस्त छक्के लगाए।
टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed shami) ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik pandya) ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 6 ओवर में 16 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए।
कप्तान रोहित ने खेली अर्धशतकीय पारी
भारत के लिए इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा पारी की शुरुआत करने उतरे। उन्होंने अपनी 51 रनों की पारी के दौरान 7 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। शुभ्मन गिल ने 53 गेंदों पर नाबाद 40 रनों का योगदान दिया। रोहित शर्मा ने इससे पहले सीरीज के पहले ओडीआई मैच में भी 34 रनों की शानदार पारी खेली थी।
मोहम्मद शमी और हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में चमके
भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने रोहित शर्मा के टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने के फैसले को सही साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। मोहम्मद शमी ने मुकाबले में 6 और गेंदबाजी करते हुए एक मेडन ओवर फेंका।
इस दौरान उन्होंने सिर्फ 18 रन खर्च करके तीन महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। जबकि आलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 6 ओवर के स्पेल में 3 मेडन ओवर फेंके। अपनी गेंदबाजी के दौरान हार्दिक पांड्या ने 16 रन देकर दो विकेट हासिल किए।
गौरतलब है कि टीम इंडिया ने रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में 8 विकेट से बड़ी जीत हासिल की है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड का भारतीय सरजमी पर वनडे सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जाना शेष है।
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार प्लेयर ने ठोके 208 रन, सचिन बेबी ने भी खेली एक और विस्फोटक पारी