IND vs NZ: बारिश की वजह से रूका दूसरा टी20 मैच, टीम इंडिया का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 20 नवंबर को माउंट माउंगानुई में खेला जा रहा है।

हो रहे इस मैच में न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है।

बारिश के कारण रूका मैच (IND vs NZ)

भारत और न्यूजीलैंड के बीच माउंट माउंगानुई में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मुकाबला इस वक्त बारिश की वजह से रुक गया है।

फिलहाल टीम इंडिया की बल्लेबाजी चल रही है और अभी बारिश के शुरू होने से पहले स्कोर 6.4 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 50 रन हो चुका है। टीम इंडिया की तरफ से ईशान किशन 28 और सूर्यकुमार यादव 6 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। वहीं टीम इंडिया ने अभी तक ऋषभ पंत का विकेट खोया है।

ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता

संजू सैमसन को नहीं मिला मौका

न्यूजीलैंड के खिलाफ हो रहे दूसरे टी20 में केरल के संजू सैमसन (Sanju Samson) का नाम टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। उम्मीद जताई जा रही थी कि प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को मौका दिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। यही वजह थी कि संजू सैमसन को प्लेइंग XI में न देखकर फैंस काफी नाराज नजर आये। उन्होंने ट्विटर पर कुछ तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं।

जानिए क्या बोले हार्दिक पांड्या

वहीं टाॅस के दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा कि, “20 ओवर का खेल, रोमांचक है। हमें अभी भी परिस्थितियों का आकलन करने और यह देखने की जरूरत है कि विकेट कैसा व्यवहार कर रहा है। अगर विकेट आपकी मदद नहीं करता है, और आप शॉट खेलने की कोशिश करते हैं और विकेट खो देते हैं, और बारिश नहीं होती है, तो आप मुश्किल स्थिति में हो सकते हैं।”

न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 के लिए भारत की प्लेइंग-11:

ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: कप्तान हार्दिक पांड्या का फैसला समझ से परे, मैच विनर खिलाड़ी को नहीं दिया प्लेइंग 11 में मौका