आईसीसी T20 टूर्नामेंट में खराब खेल कर ग्रुप चरण से बाहर होने वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज जीतकर नए दौर का आगाज किया है। भारतीय टीम ने इस सीरीज को 3-0 से अपने नाम किया है। केन विलियमसन की गैरमौजूदगी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए इस T20 इंटरनेशनल सीरीज में न्यूजीलैंड टीम की कमान तेज गेंदबाज टिम साउदी संभाल रहे थे। जबकि तीसरे एवं आखरी मुकाबले में टिम साउदी मैदान पर नहीं उतरे। ऐसे में मिशेल सैंटनर को कीवी टीम की कमान सौंपी गई।
मिशेल सैंटनर भारत के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 73 रनों की बड़ी हार के बाद बयान देते हुए कहा कि उनकी टीम को टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन की कमी इस सीरीज के दौरान खूब खली है। इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी इस चीज को ध्यान में रखते हुए टीम के नियमित कप्तान केन विलियमसन ने इस सीरीज से हटने का फैसला किया था।
आखिरकार कीवियों को खल ही गई विलियमसन की कमी
न्यूजीलैंड टीम के कार्यवाहक कप्तान सैंटनर ने कहा, ‘भारत ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने शुरू में बहुत अच्छी गेंदबाजी की और इसलिए क्रेडिट उन्हें जाता है। हमारी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। हमारा सामना भारत की बहुत अच्छी टीम से था।
भारत को उसकी धरती पर हराना मुश्किल है और यह इस सीरीज में दिखा।’ उन्होंने कहा, ‘केन (विलियमसन) शानदार बल्लेबाज हैं, हमें उनकी कमी खली। अब टेस्ट मैच हैं और अन्य खिलाड़ियों को मौका मिलेगा लेकिन भारत को हराना बहुत मुश्किल है।’
अक्षर पटेल बने मैन ऑफ द मैच
जबकि भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने लगातार तीसरे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया इस मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट होते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 184 रन बनाए जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 17 ओवर 2 गेंदों में 111 रन पर ही सिमट गई।
ये भी पढ़ें- रोहित की अगुवाई में भारत ने किया न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज पर जमाया कब्जा
न्यूजीलैंड को इतने कम रनों पर रोकने में अक्षर पटेल का सबसे बड़ा योगदान रहा अक्षर पटेल ने अपने कैरियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए 9 रन देकर तीन विकेट झटक लिए उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर आफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। अक्षर पटेल ने कहा,’मैं अब बल्लेबाजों का दिमाग पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं। विकेट से मदद भी मिल रही थी, इसलिए मैंने गेंद टर्न भी की। इस साल के शुरू में मेरा टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू अच्छा रहा और फिर आईपीएल भी बढ़िया गया। अब मेरी नजर टेस्ट सीरीज पर है।’