IND vs NZ : सीरीज जीतने पर कप्तान रोहित शर्मा की आयी बड़ी प्रतिक्रिया, इन 2 प्लेयर को बताया सबसे बड़ा मैच विनर

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे सीरीज के दूसरे वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। इस मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बैटिंग के लिए आमंत्रित किया था।

पहले बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए न्यूजीलैंड की टीम 34.3 ओवर में सिर्फ 108 रन बनाकर सिमट गई। कीवी टीम को दूसरे मुकाबले में धूल चटाने के साथ ही भारत ने सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज जीतने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने इन खिलाड़ियों की जमकर सराहना की है।

कप्तान ने इन्हें माना जीत का असली हकदार

दूसरे वनडे मुकाबले में बड़ी जीत हासिल करने के बाद भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “पिछले पांच मैचों में, गेंदबाजों ने वास्तव में कदम रखा है। हमने उनसे जो कुछ भी मांगा है, उन्होंने आगे बढ़कर दिया है।

आप आमतौर पर भारत में इस प्रकार की सीम मूवमेंट नहीं देखते हैं, आप इसे आमतौर पर भारत के बाहर देखते हैं। इन लोगों के पास कुछ गंभीर कौशल हैं, वे वास्तव में कड़ी मेहनत करते हैं और उन्हें पुरस्कृत होते हुए देखना बहुत अच्छा लगता है। हमने कल अभ्यास किया था और गेंद घूम रही थी।”

कप्तान रोहित शर्मा ने आगे कहा, “हमें पता था कि अगर उनके पास 250 रन होते तो यह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होता लेकिन लक्ष्य का पीछा करने का यही मतलब था। हमने पहले आखिरी गेम में बल्लेबाजी की, इसलिए विचार खुद को चुनौती देने का था।”

ये भी पढ़ें :“डबल सेंचुरी लगाने के बाद क्यों 3 मैच नहीं खेला”, रोहित शर्मा के पूछे सवाल पर ईशान किशन ने दिया मजेदार जवाब

इन दो खिलाड़ियो की तारीफ

रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी और सिराज की तारीफ करते हुए बताया कि, “टीम के भीतर आत्मविश्वास उच्च है और यह देखना अच्छा है। वे (शमी और सिराज) लंबे स्पैल गेंदबाजी करने के लिए उतावले थे, लेकिन मैंने उन्हें याद दिलाया कि एक टेस्ट सीरीज भी आने वाली है (ऑस्ट्रेलिया घर पर), इसलिए हमें अपना भी ख्याल रखना होगा।”

रोहित ने आगे कहा, “मैं अब अपने खेल में थोड़ा बदलाव करने की कोशिश कर रहा हूं, गेंदबाजों को लेने की कोशिश कर रहा हूं और मुझे लगता है कि यह महत्वपूर्ण है। मुझे पता है कि बड़े स्कोर नहीं आए हैं, लेकिन मैं इसे लेकर ज्यादा चिंतित नहीं हूं।”

बल्ले से भी किया है मुकाबले में किया है शानदार प्रदर्शन

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड दौरा मिले 108 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के लिए 50 गेंदों पर 7 चौके और दो छक्के लगाकर 102 के स्ट्राइक रेट के साथ 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली। रोहित शर्मा को कीवी टीम के गेंदबाज शिपली ने पगबाधा आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।

गौरतलब है कि भारत दूसरे वनडे मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुका है। इन दोनों मुकाबलों में कप्तान रोहित का प्रदर्शन शानदार रहा है।

पहले वनडे मुकाबले में रोहित के बल्ले से 34 रन निकले थे, जबकि आज के मुकाबले में उन्होंने 50 गेंदों पर 51 रन का दमदार योगदान दिया है। रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर रही है।

ये भी पढ़ें : IND vs NZ: रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली एतिहासिक जीत, न्यूजीलैंड को 8 विकेट से दी करारी मात