टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच मौजूदा समय में तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज खेली जा रही है। अब तक सीरीज के दो मुकाबले हो चुके हैं। ध्यान देने वाली बात यह है कि सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ था जबकि दूसरे मुकाबले में भारतीय टीम ने 65 रनों से जीत दर्ज की थी।
ऐसे में अब सीरीज का तीसरा एवं अंतिम T20 मुकाबला आगामी 22 नवंबर को नेपियर में खेला जाना है। या तो अब टीम इंडिया ये सीरीज अपने नाम करेगा या सीरीज ड्रॉ कराएगा। दूसरे टी-20 मुकाबले में हार्दिक की अगुवाई में जीत दर्ज करने के बावजूद भी भारतीय खेल में में तीसरे टी20 मुकाबले के लिए कुछ बड़े बदलाव हो सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी टी-20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक पेसर और एक विस्फोटक बल्लेबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं।
आखिरी टी20 में इस विकेटकीपर बल्लेबाज को मिल सकता है मौका
न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे T20 में जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया दूसरे टी-20 मुकाबले के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (Sanju Samson) को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।
भारत के नियमित विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh pant) ने टीम के लिए सलामी बल्लेबाजी की थी, लेकिन वह उस मुकाबले में सिर्फ 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव का नाम फिक्स है। पारी की शुरुआत का जिम्मा ईशान किशन के साथ ऋषभ पंत के कंधों पर होगा।
ये भी पढ़ें- कभी विराट कोहली के कप्तानी में एक मौका पाने के लिए तरस रहा था ये प्लेयर, अब बन गया रोहित शर्मा का चहेता
ऐसे में कुछ पूर्व दिग्गजों का मानना है कि संजू सैमसन को भी तीसरे T20 में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है। ऐसे में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए श्रेयस अय्यर आएंगे जबकि नंबर पांच पर कप्तान हार्दिक पांड्या खुद बल्लेबाजी के लिए आएंगे।
दीपक हुड्डा भी टीम में बरकरार रहेंगे क्योंकि उन्होंने दूसरे टी-20 मुकाबले में 4 विकेट हासिल किए थे, जबकि तीसरे T20 के लिए वाशिंगटन सुंदर का भी दावा मजबूत है।
पेसर में होगा ये बदलाव
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे टी20 मुकाबले के लिए अपने तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर करके उनकी जगह पर उमरान मलिक को मैदान पर उतरने का मौका दे सकते हैं। उमरान मलिक भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं।
वे अपनी बोलिंग स्पीड से विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को आसानी से छका सकते हैं। दूसरी तरफ भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह का प्लेइंग इलेवन में खेलना बिल्कुल तय है। दूसरी तरफ यजुवेंद्र चहल की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रह सकते हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ ऐसी हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
हार्दिक पांड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव/ संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार, यजुवेंद्र चहल और उमरान मलिक।
ये भी पढ़ें- IPL के पहले यूपी के बल्लेबाज ने मचाया तूफान, विजय हजारे ट्राॅफी में 182 के स्ट्राइक से जड़े 73 रन