IND vs NZ: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड (Team India vs New Zealand) के बीच खेली जा रही तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमें एक-एक मैच जीतकर बराबरी पर चल रही हैं। जब से हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) टीम इंडिया की t20 कप्तानी कर रहे हैं उनकी कप्तानी में टीम एक सीरीज नहीं हारी है।
ऐसे में अब जब सीरीज 1-1 से बराबर है तो मेजबान टीम के कप्तान हार्दिक एक बार फिर अपनी अगुवाई में टीम को सीरीज जिताने की भरपूर कोशिश करेंगे। टी-20 मुकाबले से पहले आइए जानते हैं कि भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है।
हार्दिक पांड्या इस सलामी बल्लेबाज को आजमाएंगे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही t20 सीरीज में शुभमन गिल (Shubman Gill) का बल्ला रुठा हुआ है। परिस्थितियों को देखते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या तीसरे टी20 मुकाबले के लिए पृथ्वी शॉ को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं। डोमेस्टिक क्रिकेट में हाल ही में पृथ्वी शॉ ने शानदार प्रदर्शन किया है।
उनके बल्ले से असम के खिलाफ 379 रनों की मैराथन पारी निकली थी। अब वह तीसरे टी-20 मुकाबले में ईशान किशन के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। जबकि नंबर तीन पर बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली की अनुपस्थिति में राहुल त्रिपाठी को उतारा जा सकता है।
तीसरे t20 में मिडिल ऑर्डर में इन खिलाड़ियों को दिखाना होगा दम
कीवी टीम के खिलाफ तीसरे t20 मुकाबला में नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नाम लगभग फिक्स है। सूर्यकुमार यादव के बल्ले से दुनिया के किसी भी मैदान पर रनों की बरसात हो सकती है। जबकि नंबर पांच पर बल्लेबाजी के लिए स्वयं हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) आएंगे।
कीवी टीम के खिलाफ t20 सीरीज में हार्दिक की बल्ले से रन और गेंद से विकेट आए हैं। नंबर 6 पर बल्लेबाजी के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या दीपक हुड्डा को मौका दे सकते हैं जिन्होंने अपनी शानदार स्पिन गेंदबाजी से छाप छोड़ी हैं।
ऐसा होगा भारतीय टीम का गेंदबाजी आक्रमण
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे t20 मुकाबले में कप्तान हार्दिक पांड्या तेज गेंदबाज के तौर पर अर्शदीप सिंह, शिवम मावी को मैदान पर उतर सकते। ऐसे में वह खुद को तीसरे नंबर की गेंदबाज के तौर पर टीम में रखेंगे।
हरफनमौला वाशिंगटन सुंदर की जगह लगभग पक्की है। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) एक बार फिर प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रह सकते हैं।
तीसरे टी20 मुकाबले के लिए भारत की संभावित टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह और शिवम मावी।
ये भी पढ़ें : मुंबई इंडियंस के धुरंधर ने ठोका दोहरा शतक, 24 साल के बल्लेबाज ने जड़े 12 चौके, अर्शदीप सिंह भी चमके