मुंबई में पैदा हुआ भारतीय मूल का खिलाड़ी बना टीम इंडिया के लिए विलेन, 2 ओवरों में लिए 3 विकेट

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला ड्रॉ रहा था। इसके बाद 3 दिसंबर यानी कि आज से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मुकाबले में बारिश की वजह से लगभग ढाई घंटे की देरी हुई। एक छोटे से ब्रेक के बाद टीम में वापसी करने वाले विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

मुकाबले में भारत की तरफ से पहले टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा के अलावा कानपुर टेस्ट में टीम की कमान संभालने वाले रहाणे और पेसर इशांत शर्मा चोट के कारण नहीं खेल रहे हैं। जबकि कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन भी चोट के चलते मुकाबले में नहीं उतरे हैं। उनकी जगह पर न्यूजीलैंड टीम ने डेरिल मिशेल को मौका दिया है।

शीर्ष चार भारतीय बल्लेबाजों को किया आउट

इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने भारत के खिलाफ अटैकिंग रुख अख्तियार करते हुए तीन स्पिनर गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरी है।

भारतीय मूल के कीवी स्पिनर एजाज पटेल ने बीते कानपुर टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए एक शानदार प्रदर्शन किया था। इन्होंने अपनी बल्लेबाजी के दम पर पहला टेस्ट मुकाबला हारने से न्यूजीलैंड को बचा लिया था।

वहीं अगर दूसरे टेस्ट मैच को लेकर बात करें तो भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में पहले दिन भारतीय मूल के कीवी स्विनर एजाज पटेल का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। उन्होंने खबर लिखे जाने तक 24 ओवर की गेंदबाजी करके 4 विकेट झटक लिए। कीवी गेंदबाज की तरफ से भारतीय टीम के शुरूआती चारों विकेट लेने वाले खिलाड़ी एजाज पटेल ही है।

बता दें, एजाज पटेल ने 80 के स्कोर पर  न्यूजीलैंड को 2 ओवरों में 3 विकेट दिला दिए और इसके साथ भारतीय टीम पर दबाव भी बना दिया। लगातार बड़ी पारी खेलने में नाकाम भारतीय कप्तान विराट कोहली (0) और नंबर 3 बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा बिना खाता खोले पैवेलियन चलते बने।

ये भी पढ़ें- IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में भारतीय टीम ने जीता टॉस, ये रही दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय मूल का है कीवी खिलाड़ी

एजाज पटेल

अगर एजाज पटेल के बारे में बात करें तो उनका जन्म साल 1988 में मुंबई में हुआ था। एजाज पटेल का पूरा परिवार साल 1996 में भारत से जाकर न्यूजीलैंड में रहने लगा था। ऐसे में एजाज पटेल अपने जन्म स्थान मुंबई में टीम इंडिया के खिलाफ टेस्ट मुकाबला खेलने वाले कुल दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

एजाज पटेल के पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डग्लस जार्डिन् भी भारत के खिलाफ अपने जन्म स्थान मुंबई में टेस्ट मुकाबला खेल चुके हैं। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान डगलस ने साल 1933 में भारत के खिलाफ मुंबई की सरजमी पर खेला था। गौर करने वाली बात यह है कि भारतीय जमीन पर खेला गया ये पहला टेस्ट मुकाबला था। यह मुकाबला मुंबई के जिमखाना क्लब में खेला गया था।

टीम इंडिया के खिलाफ दिखा शानदार प्रदर्शन

एजाज पटेल

कीवी गेंदबाज एजाज पटेल ने पहले टेस्ट मुकाबले में न्यूजीलैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए मुकाबले को ड्रॉ कराया था। पटेल का साफ तौर पर मानना है कि न्यूजीलैंड की टीम किसी भी परिस्थिति में भारतीय टीम को हराने की क्षमता रखती है। एजाज पटेल का न्यूजीलैंड की तरफ से 11 वां टेस्ट मुकाबला है। वहीं आज से शुरू हुए दूसरे मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन एजाज पटेल को देखने को मिल रहा है।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट के 5 अनोखे नियम, जिनके बारे में शायद ही आप जानते होंगे