एजाज पटेल के साथ कोहली और कोच द्रविड़ ने किया कुछ ऐसा, फैंस बोले – क्रिकेट आज भी जेंटलमैन गेम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला मुंबई के वानखेड़े में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने पहली पारी में अपने सभी विकेट गंवाकर 325 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। भारतीय टीम को 325 रनों पर ऑल हो गई। कीवी टीम को ऑल आउट करने में सबसे बड़ी भूमिका न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज पटेल की उन्होंने टीम इंडिया के सभी 10 विकेट अपने नाम किए ऐसा करने वाले वे विश्व के तीसरे गेंदबाज बन गए हैं।

एजाज पटेल को बधाई देने वालों का का जमावड़ा लगा है। हर कोई एजाज पटेल की इस उपलब्धि पर उन्हें शुभकामनाएं दे रहा है। इस बीच टीम इंडिया ने दिल बड़ा करते हुए एजाज पटेल को बधाई दी।

दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद एजाज पटेल जब अपने ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो उसी दौरान भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और विराट कोहली आजाद पटेल के पास जाकर उन्हें बधाई दी। कोच और कप्तान के अलावा मोहम्मद सिराज ने भी एजाज पटेल को मुकाबले में 10 विकेट चटकाने के लिए बधाई दी। मेरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

परिवार के लिए बेहद खास मौका

ajaj patel..2

न्यूजीलैंड की गेंदबाज आजाद पटेल ने स्टार स्पोर्ट से बातचीत में कहा, ‘मेरे लिए ही नहीं बल्कि मेरे परिवार के लिए भी यह काफी खास मौका है. दुर्भाग्य से कोविड-19 के चलते वे यहां नहीं हैं. ईमानदारी से कहूं तो यह वास्तविक है।और अपने करियर में ऐसा करने में सक्षम होना बहुत खास है. सितारों ने मुझे मुंबई में ही ऐसा करने के लिए तैयार किया था. यहां जन्म लेना और फिर से वापस आकर ऐसा करना बहुत खास है मैं कुंबले सर के बेहद स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गया हूं।”

क्रिकेट आज भी जेंटलमैन का खेल

भारतीय कप्तान विराट कोहली, हेड कोच राहुल द्रविड़ दिन का खेल खत्म होने के बाद कीवी लेफ्ट आर्म स्पिनर को उनके अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देने पहुंच गए। भारतीय क्रिकेट फैंस ने विराट कोहली और कोच राहुल द्रविड़ द्वारा पेश किए गए इस उदाहरण पर क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया। यही वजह है कि कई क्रिकेट फैंस ने क्रिकेट को आज भी जेंटलेमैन का खेल बता रहे और इस उदाहण को पेश कर रहे हैं।

भारत ने बनाए 325 रन तो वहीं 62 रन पर ऑल आउट हो गई कीवी टीम

टीम इंडिया

भारतीय टीम द्वारा पहली पारी में 325 रन बनाए जाने के बाद न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने फैंस को काफी निराश किया। और पूरी टीम महज 62 रनों पर सिमट गई। न्यूजीलैंड के लिए काइल जेमिशन 17 रन और टॉम लैथम 10 रन के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।

न्यूजीलैंड को 100 रन के अंदर समेटने के लिए इंडिया के गेंदबाजों ने ज्यादा वक्त नहीं लिया। भारतीय टीम के आर अश्विन ने चार विकेट मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए जबकि अक्षर पटेल को दो और जयंत यादव को एक सफलता हाथ लगी।

टीम इंडिया की कुल बढ़त 332 रनों की हुई

mayank hundred

पहली पारी में 325 रन बनाने वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड की टीम को 62 रन पर समेटने के बाद दूसरी पारी में काफी अच्छी शुरुआत की है दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने बिना विकेट गंवाए 69 रन स्कोर बोर्ड पर टांग लिए थे।ऐसे में भारतीय टीम की कुल बढ़त इस मुकाबले में 263 रनों की हो गई है।अपनी दूसरी पारी में सलामी बल्लेबाज में अग्रवाल ने 38 और चेतेश्वर पुजारा ने 29 रन बनाकर क्रीज पर लेटे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- भारत के खिलाफ भारत के मैदान पर इतिहास रचा भारतीय मूल का खिलाड़ी, बना डाला ये बड़ा रिकॅार्ड