भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अंतिम मुकाबले से मुंबई के वानखेड़े मैदान पर मुकाबले के पहले दिन टीवी अंपायर के कथित गलत निर्णय की वजह से विकेट गवांकर पवेलियन लौटे। ऐसे में क्रिकेट फैंस हैरान हैं।
विराट कोहली इस मुकाबले में 4 गेंदों का सामना करते हुए 0 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कीवी गेंदबाज एजाज पटेल की गेंद को फ्रंटफुट पर खेलने के चक्कर में विराट कोहली चकमा खा गए और कथित तौर पर गेंद उनके पैड पर जा लगी। इसके बाद मैदानी अंपायर ने उन्हें आउट करार दिया था। फिर भारतीय कप्तान विराट कोहली ने डीआरएस लेने का फैसला किया और मैदानी अंपायर ने भी उन्हें आउट करार दिया। टीवी अंपायर वीरेंद्र शर्मा के इस फैसले की चौतरफा आलोचना हो रही है।
मुंबई टेस्ट में टीवी अंपायर का जिम्मा संभाल रहे वीरेंद्र शर्मा ने कई एंगल से देखने के बाद विराट कोहली को आउट करार दिया उनका मानना है कि गेंद बैट पर लगने से पहले पैड पर पड़ी है और उन्होंने विराट कोहली को आउट करार दे दिया।
विराट कोहली को आउट देने के लिए वीरेंद्र शर्मा ने बाल ट्रैकिंग का भी सहारा नहीं लिया। इसके बाद विराट कोहली को आउट करार देने का विवाद तूल पकड़ने लगा। फील्ड अंपायर अनिल चौधरी ने वीरेंद्र शर्मा को बाल ट्रैकिंग के बारे में जानकारी दी।
जानिए टीवी अंपायर वीरेंद्र शर्मा के बारे में
वीरेंद्र शर्मा का ताल्लुक हिमाचल प्रदेश से है। इनकी उम्र लगभग 50 साल की है और इनका जन्म 1971 में हिमाचल पुर के हमीरपुर में हुआ था। शर्मा ने हिमाचल प्रदेश के लिए 50 प्रथम श्रेणी और 40 लिस्ट मैच खेलें हैं।वीरेंद्र शर्मा साल 2020 में आईसीसी अंपायरिंग पैनल के लिए सिलेक्ट हुए थे। वीरेंद्र शर्मा अब तक कुल 4 वनडे तीन टेस्ट और 7 t20 इंटरनेशनल मुकाबलों में अंपायरिंग का जिम्मा संभाल चुके हैं।
ये भी पढ़ें- अजिंक्य रहाणे पर गिरेगी गाज, अब नहीं बन पाएंगे उपकप्तान, इस खिलाड़ी को मिलेगी जिम्मेदारी!
आईपीएल में कोहली से भिड़ चुके हैं टीवी अंपायर
भारतीय कप्तान विराट कोहली और मुंबई टेस्ट में टीवी अंपायर का जिम्मा संभाल रहे वीरेंद्र शर्मा इस मुकाबले के पहले भी आमने सामने हो चुके हैं। इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई t20 सीरीज में भी वीरेंद्र शर्मा ने एक गलत निर्णय दिया था। इसके बाद विराट कोहली टीवी अंपायर वीरेंद्र शर्मा को कोसते हुये नजर आए थे। इसके अलावा विराट कोहली और वीरेंद्र शर्मा के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान आरसीबी और केकेआर के बीच हुए मुकाबले में भी कड़ी टक्कर हो गई थी।
विराट कोहली की आरसीबी फील्डिंग कर रही थी। इस दौरान यजुवेंद्र चहल द्वारा की गई एलबीडब्ल्यू की अपील को मैदानी अंपायर का जिम्मा संभाल रहे वीरेंद्र शर्मा ने अनदेखा किया था जिसके बाद विराट कोहली ने डीआरएस लेने का निर्णय किया था डीआरएस लेने के बाद मैदानी अंपायर वीरेंद्र शर्मा का निर्णय गलत साबित हुआ था। इस निर्णय के बाद विराट कोहली और वीरेंद्र शर्मा के बीच जोरदार बहस देखने को मिली थी।
गौरतलब है कि मुंबई टेस्ट में टीवी अंपायर की भूमिका में नजर आ रहे वीरेंद्र शर्मा जल्द ही आईसीसी अंपायर इन फाइनल के लिए सेलेक्ट हुए हैं। इनके अलावा आईसीसी अंपायर इन पैनल में नितिन मैनन, अनिल चौधरी समसुद्दीन को भी जगह दी गई है। मुंबई टेस्ट में नितिन मेनन और अनिल चौधरी मैदानी अंपायर की भूमिका में नजर आ रहे हैं जबकि जवागल श्रीनाथ मैच रेफरी की भूमिका निभा रहे हैं वही अनंत पदमनाभन रिजर्व अंपायर के रूप में मुंबई टेस्ट में मौजूद हैं।