IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, इन 2 दिग्गज की हुई टीम इंडिया से छुट्टी, यहां जानें प्लेइंग 11

IND vs NZ: तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज, 24 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है। इस मैच मैं न्यूजीलैंड ने टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। ऐसे में अब टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए नजर आएगी।

टीम इंडिया में हुए दो बड़े बदलाव

भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने आखिरी वनडे में अंतिम 11 में दो बड़े बदलाव किए हैं। भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को आराम दिया गया है। वहीं उनकी जगह तेज गेंदबाज उमरान मलिक और लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को अंतिम 11 में मौका दिया गया।

ये भी पढ़ें :टीम इंडिया को मिली शानदार जीत के बाद वनडे रैंकिंग में भारी उलटफेर, न्यूजीलैंड को हुआ नुकसान, जानिए शीर्ष पर कौन काबिज

भारतीय टीम जीत के रथ पर है सवार

आज खेले जा रहे न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले से पहले भारतीय टीम सीरीज के पहले दोनों मुकाबला अपने नाम कर चुकी है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने से पहले भी टीम इंडिया ने श्रीलंका को वनडे सीरीज में 3-0 से परास्त किया है। अगर आज के मुकाबले में भारतीय टीम जीत हासिल करती है तो मेजबान टीम न्यूजीलैंड का भी 3-0 से सूपड़ा साफ कर देगी।

आज खेले जा रहे मुकाबले में जीत हासिल करके भारतीय टीम करना चाहेगी क्लीन स्वीप

आपको बताते चलें कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मुकाबलों की सीरीज के पहले दो मुकाबले अपने नाम कर चुकी। आज खेले जा रहे मुकाबले में जीत हासिल करने के साथ ही भारतीय टीम न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ कर देगी। इंदौर के स्टेडियम में भारतीय टीम का रिकॉर्ड काफी अच्छा रहा है।

ऐसे में आज के मुकाबले में जीत दर्ज करने के साथ ही भारतीय टीम वनडे में नंबर वन बनने की जुगत में होगी। यहां पर टीम इंडिया ने 5 मुकाबले खेले हैं। जिनमें से पांच वनडे मुकाबलों में भारत को जीत मिली है। भारत में अपना आखिरी वनडे मुकाबला साल 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

न्यूजीलैंड की टीम भारत में नहीं जीत पाई है वनडे सीरीज

आपको बताते चलें कि न्यूजीलैंड की टीम सीरीज के पहले दो मुकाबले हारकर भारत की सरजमीं पर पहली बार वनडे सीरीज जीतने का खुद का सपना तोड़ चुकी है। टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच भारत में साल 1988 से वनडे क्रिकेट खेली जा रही है। 1988 में भारत में न्यूजीलैंड को 40 से वनडे सीरीज में हराया था। इसके बाद जब भी वेस्टइंडीज की टीम भारतीय सरजमीं पर खेलने आई है। वो कभी भी भारत की सरजमीं पर वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है।

ये रही भारतीय टीम की प्लेइंग 11:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक।

ये रही न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11:

फिन एलेन, डेवोन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेटकीपर/कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी, ब्लेयर टिकनर

ये भी पढ़ें : वर्ल्ड कप 2023 में ऐसा नजर आ सकता है भारतीय टीम का बल्लेबाजी क्रम, रोहित शर्मा के साथ ये धाकड़ कर सकता है ओपनर