IND vs NZ: विराट कोहली के वापसी पर किसे करना चाहिए प्लेइंग XI से बाहर, इरफान पठान ने बताया नाम

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले का आज अंतिम दिन है। इस बीच यह चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है कि दूसरे और अंतिम टेस्ट में कोहली के टीम में वापस आने के बाद किस खिलाड़ी को बेंच पर बैठना पड़ेगा।

मुकाबले में कमेंट्री कर रहे टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान ने बताया कि विराट कोहली के टीम में वापस आने के बाद किस खिलाड़ी को बाहर बिठाना चाहिए।

anjikya kohli...21

इरफान पठान ने मौजूदा टेस्ट में टीम इंडिया की कमान संभाल रहे अंजिक्य रहाणे को दूसरी टेस्ट से बाहर करने की बात कही है। उनके साथ ही कमेंटेटर मोहम्मद कैफ के अलावा न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज डेनियल विटोरी ने भी इरफान पठान की बात से सहमति जताई है।

श्रेयस अय्यर ने पक्की की जगह

श्रेयस अय्यर

भारत के उप कप्तान अंजिक्य रहाणे न्यूजीलैंड और भारत के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले की दोनों पारियों को मिलाकर कुल 39 रन ही बना सके हैं। ऐसे में इरफान पठान और मोहम्मद कैफ का यह कहना बिल्कुल गलत नहीं है कि उन्हें आगामी मुंबई टेस्ट मुकाबले में कोहली के शामिल होने के बाद बाहर बिठाना जाना चाहिए।

जबकि दूसरी तरफ विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले श्रेयस अय्यर ने पहले ही मुकाबले की पहली पारी में शानदार शतक जड़कर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली है। श्रेयस अय्यर ने पहली इनिंग में 105 रन और मुकाबले की दूसरी इनिंग में शानदार 65 रन की अवश्य की पारी खेलकर चयनकर्ताओं को आकर्षित किया है।

11 टेस्ट खेलकर भी शतक नहीं लगा सके हैं रहाणे

rahane toss

विराट कोहली की मौजूदगी में भारत की टेस्ट टीम में उप कप्तानी करने वाले अंजिक्य रहाणे साल 2021 में 8 दफा दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके हैं। और रहाणे पिछली 22 टेस्ट इनिंग्स में एक भी शतक नहीं लगा सकें है। अजिंक्य रहाणे की बात करें तो वे भी 700 से अधिक दिन गुजर जाने के बाद भी टेस्ट क्रिकेट में शतक नहीं लगा पाए हैं।

रहाणे ने अपना आखिरी टेस्ट शतक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साल 2020 के दिसंबर माह की 24 तारीख को मेलबर्न में बनाया था। मेलबर्न टेस्ट में उन्होंने 112 रनों की पारी खेली थी। उसके बाद से अब तक 11 टेस्ट खेलकर भी रहाणे शतक ना लगाने में नाकाम रहे हैं।

ये भी पढ़ें- श्रेयस अय्यर ने रचा इतिहास, डेब्यू टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल करने वाले बने पहले भारतीय खिलाड़ी