IND vs PAK : टीम इंडिया ने आखिरी गेंद तक चले मैच में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4 विकेट से मात दी। भारत पाकिस्तान के बीच मैच हमेशा ही रोमांचक होते है पर आज हुआ ये मैच तो अंतिम गेंद तक गया। जहां पलड़ा किसी भी तरफ पलट सकता था। अंत में भारत को ये जीत मिली।
भारत को पाकिस्तान पर मिली रोमांचक जीत के तीन बड़े कारण (IND vs PAK)
1.अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी
Arshdeep Singh#T20WorldCup #INDvPAK pic.twitter.com/eaxmxceMa1
— RVCJ Media (@RVCJ_FB) October 23, 2022
अपना पहला वर्ल्ड कप खेल रहे अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन किया। उन्होंने अपनी पहले ही गेंद पर, पाकिस्तान के कैप्टन बाबर आज़म को गोल्डन डक पर चलता किया। साथ ही अपने अगले ओवर में उन्होंने पाकिस्तान के लिए अभी तक अच्छा प्रदर्शन करने वाले मोहम्मद रिजवान को भी जल्दी पवेलियन भेज दिया।
इन शुरुआती झटको के चलते बीच के ओवर में अच्छी बल्लेबाजी करने के बावजूद पाकिस्तान की टीम बोर्ड पर 159 रन लगा पाई। अर्शदीप ने अपने 4 ओवर के कोटे में 32 रन दे कर तीन विकेट लिए।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK मैच में बने कुल 15 एतिहासिक रिकाॅर्ड, विराट कोहली ने रचा इतिहास तो हार्दिक पांड्या ने किया कमाल
2. हार्दिक पांड्या और विराट की साझेदारी
भारत लक्ष्य का पीछा करते हुए एकदम लड़खड़ा गई। भारतीय टीम ने मात्र 31 रन पर अपने 4 विकेट गवां दिए साथ ही। टीम इस स्तिथि तक आ पहुंची थी जब उन्हें 10 ओवर में लगभग 115 रन चाहिए थे। ऐसे समय में हार्दिक पांड्या और विराट के बीच एक अहम साझेदारी हुई।
दोनों ने 5वे विकेट के लिए 113 रन जोड़ भारत को मैच में वापिस ला दिया। अगर ये दोनो संभाल कर नहीं खेलते तो भारत की टीम मुश्किल में आ सकती थी क्योंकि इन दोनो के बाद केवल दिनेश कार्तिक प्योर बल्लेबाज थे।
3. विराट कोहली का अंत तक नाबाद रहना
भारत की जीत का सबसे बड़ा कारण रहा विराट कोहली का नाबाद रहना और उनकी आक्रमक बल्लेबाजी। विराट कोहली को वैसे ही चेजिंग किंग माना जाता है वह आज तक टी20I में चेज करते हुए 18बार नाबाद रहे है और 18 के 18 बार भारत मैच जीता हैं।
जब भारत को 15 रन प्रति ओवर की गति से रन चाहिए थे तब भी विराट ने अपना कंपोजर बनाए रखा। उन्होंने 53 गेंद पर नाबाद 82 रन बना टीम को जीत दिलाई। इस दौरान उन्होंने 4 छक्के और 6 चौके लगाए। उनकी ये पारी टीम की जीत का सबसे बड़ा कारण रहीं।
ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा की स्क्वाड में है युवराज सिंह जैसा धाकड़ खिलाड़ी, टीम इंडिया को T20 वर्ल्ड कप जिताने की रखता है क्षमता