IND vs PAK : भारत से मिली हार पचा नहीं पाए कप्तान बाबर आजम, सीधे तौर पर इन्हें माना हार का जिम्मेदार

यूएई में खेले जा रहे एशिया कप टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच बीते दिन 28 अगस्त को रोमांचक मुकाबला खेला गया। हो चुके इस रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान टीम को टीम इंडिया ने 5 विकेट से हरा दिया। यह पहला मौका था भारत और पाकिस्तान पिछले 10 महीनों में आपस में एक-दूसरे के आमने-सामने थी।

टीम इंडिया के लिए यह जीत इसीलिए ही बेहद खास थी क्योंकि अब टीम इंडिया ने आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान के हाथों मिली हार का बदला भी चुकता कर लिया है।

वहीं हार के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा टीम इंडिया के खिलाफ उनकी टीम से कहां चूक हुई।

‘दिन अच्छा नहीं था लेकिन पाकिस्तान के गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन’

बाबर आजम

भारत के हाथों 5 विकेट से मुकाबला गंवाने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा,”बैटिंग में हमारे खिलाड़ी बड़ी पार्टनरशिप नहीं कर सके। यदि ऐसा होता, तो मैच का नतीजा शायद कुछ अलग होता है। बाबर ने बताया कि उनकी टीम ने 10-15 रन कम बनाए, हालांकि कप्तान बाबर अपने गेंदबाजों से संतुष्ट नजर आए।”

बाबर आजम ने कहा, “जिस तरह दहानी ने गेंद व बल्‍ले से प्रदर्शन किया, वो तारीफ के काबिल है, लेकिन हम आज मैच नहीं खत्‍म कर सके।”

पाकिस्‍तान के कप्‍तान बाबर आजम का रविवार को दिन अच्‍छा नहीं बीता। वो टीम को अच्‍छी शुरूआत दिलाने में सफल नहीं रहे।

भुवनेश्वर कुमार ने बाबर आजम को भेजा था पवेलियन

2 109आपको बताते चलें कि टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान के फैंस बाबर आजम से यही उम्मीद लगाए थे कि उनके बल्ले से भारत के खिलाफ खूब रन निकलेंगे लेकिन बाबर आजम ने पाकिस्तानी फैंस को पूरी तरह निराश किया है।

बाबर आजम ने भारत के खिलाफ इस मुकाबले में केवल 10 रन बनाए। उन्हें भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने बाउंसर गेंद पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) के हाथों कैच आउट कराया।

आखिरी के 2 ओवरों में चाहिए थे 21 रन

2 108

अंतिम दो ओवरों में टीम इंडिया को जीत के लिए 21 रनों की दरकार थी। जबकि क्रीज पर रविंद्र जडेजा और हार्दिक पांड्या मौजूद थे। इन दोनों खिलाड़ियों ने पारी के 19 ओवर में हैरिस रऊफ के ओवर में मिलकर 14 रन कूटे।

ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने इस ओवर में कुल 3 चौके लगाए। जिसके बाद टीम इंडिया की जीत लगभग सुनिश्चित हो गई थी। यहां से भारतीय टीम जिसके बाद हार्दिक पांड्या ने आखिरी और में छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई और में छक्का लगाकर भारतीय टीम को जीत दिलाई।