भारत vs पाकिस्तान: भारत की महिला टीम ने आज वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम को सात विकेट से मात दी। भारत की जीत में अहम योगदान दिया जेमिमा रॉड्रिक्स और रिचा घोष ने इन दोनो के बीच 58* रन की साझेदारी हुई।
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान बिस्माह मारूफ के अर्धशतक के बदौलत 150 रन बनाए। उन्होंने नाबाद 68 रन बनाए। भारत की तरफ से राधा यादव ने दो, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार ने एक एक विकेट लिया।
वहीं भारतीय टीम ने ये लक्ष्य 6 गेंद रहते 7 विकेट से अपने नाम कर लिया। जेमिमा ने चौका लगा कर टीम को जीत दिलाई। रॉड्रिक्स ने 33 गेंद नाबाद 53 रन बनाए। वहीं रिचा घोष ने 20 गेंद में नाबाद 31 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 33 रन बनाए। पाक की टीम की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट नशरा संंधू ने लिए। उन्होंने कुल 2 विकेट लिए।
भारत vs पाकिस्तान मैच में बने कुल 7 एतिहासिक रिकॉर्ड, डालते है इन रिकॉर्ड पर एक नज़र
1. महिला टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक 50+ स्कोर:
4 – बिस्माह मारूफ
1 – जावेरिया खान
1 – निदा डार
1 – सिदरा अमीन
बिस्माह के भारत के खिलाफ 2 अर्द्धशतक हैं, और अन्य 2 श्रीलंका के खिलाफ आए हैं।
ये भी पढ़ें- IND W vs PAK W: ऋचा-जेमिमा ने धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर ऐसे पलटा मैच और पाकिस्तान के जबड़े से छीन लिया जीत
2. महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की सबसे बड़ी साझेदारी:
99* – बिस्माह मारूफ और सिदरा अमीन बनाम बैन, 2016
93 – बिस्माह मारूफ और निदा डार बनाम भारत, 2018
81* – बिस्माह मारूफ और आयशा नसीम बनाम भारत, आज
75 – बिस्माह मारूफ और सना मीर बनाम श्रीलंका, 2014
3. महिला टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का सबसे बड़ा टोटल:
149/4 – बनाम भारत, आज
139/6 – बनाम आयरलैंड, 2018
133/7 – बनाम भारत, 2018
4. दीप्ति शर्मा टीम के लिए लगातार 50+ वनडे और साथ ही 50+ लगातार T20I खेलने वाली एकमात्र भारतीय क्रिकेटर (पुरुष/महिला) हैं।
2016-21 से लगातार 54 वनडे
2020-23 से लगातार 50* टी20
5. महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत की ओर से सबसे बड़ी सफल चेज:
151/3 – बनाम पाकिस्तान, आज
137/3 – बनाम पाकिस्तान, 2018
6. बिस्माह मारूफ ने अपना 12वां टी20 अर्धशतक पूरा किया।
7. T20WorldCup में भारतीय विकेटकीपरों द्वारा उच्चतम स्कोर
59 सुलक्षणा नाइक बनाम श्रीलंका 2010
31* रिचा घोष बनाम पाकिस्तान आज
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: नागपुर टेस्ट में बने कुल 10 एतिहासिक रिकाॅर्ड, रविंचद्रन अश्विन ने हासिल किया ये बड़ा कीर्तिमान