क्या IND vs PAK के लिए रखा गया है रिजर्व डे? अगर बारिश से रद्द हुआ मैच तो कैसे निकलेगा रिजल्ट

IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है। पिछले दिनों बारिश के कारण काफी मुकाबलों में व्यवधान देखने को मिला है।

ऐसे में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच खेले जाने वाले इस हाईवोल्टेज मुकाबले को लेकर फैंस के मन में कई तरह के सवाल होंगें कि कहीं बारिश ना हो जाए।

अगर IND vs PAK के मुकाबले के दौरान हो जाए बारिश तो क्या समीकरण बनेंगे?

मान लीजिए कि अगर IND vs PAK के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान बारिश होती है और मुकाबला रद्द किया जाता है तो ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक प्रदान किया जाएगा।

गौर करने वाली बात यह है कि सुपर -12 के चरण के मैचों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं है। लेकिन दोनों देशों के क्रिकेट फैंस यही चाहेंगे कि भारत और पाकिस्तान के बीच कांटे का मुकाबला हो, न कि बारिश।

बेहतर प्रदर्शन करके आगे का सफर तय करेंगे टीमें 

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के लिए आईसीसी ने कई तरह के नियम बनाए हुए हैं अगर विश्व कप में मैच बारिश के कारण धुल जाए या फिर कोई मुकाबला टाई हो जाए तो यहां पर आईसीसी द्वारा बनाए गए नियम कारगर होंगे। सबसे पहले क्वालीफाइंग राउंड और उसके बाद सुपर 12 चरण में प्वाइंट सिस्टम के मुताबिक सभी टीमें आगे बढ़ने का प्रयास करेंगी।

जानिए हारने और जीतने पर मिलेंगे कितने अंक?

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के पॉइंट सिस्टम के मुताबिक टूर्नामेंट में किसी भी मैच में जीत हासिल करने पर अधिकतम 2 अंक मिलेंगे जबकि हारने पर शून्य अंक प्रदान किए जाएंगे।

मान लीजिए कि अगर कोई भी मुकाबला टाई या फिर रद्द होता है या मुकाबले का परिणाम नहीं निकलता है तो ऐसे में दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा। गौर करने वाली बात यह है कि क्वालीफाइंग और सुपर -12 चरण में मुकाबलों के लिए कोई भी रिजर्व डे नहीं रखा गया है। ऐसे में इस दौरान अगर बारिश होती है तो रद्द मैच को रद्द माना जाएगा।

ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ आज के मुकाबले में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट

इन मुकाबलों के लिए है रिजर्व डे की व्यवस्था?

आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 में आईसीसी ने रिजल्ट डे की व्यवस्था सिर्फ प्ले ऑफ के मुकाबलों के लिए की है। ऐसे में सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे रखे गए हैं।

अगर इन मुकाबलों के दौरान बारिश होती है या फिर किसी अन्य कारणों के कारण उस दिन मुकाबला नहीं होता है तो रिजर्व डे पर मैच कराया जाएगा। लेकिन आईसीसी अपनी पूरी ताकत झोंकेगी कि मुकाबला उसी दिन करवाया जाए चाहे मुकाबले के ओवर क्यों ही न काटने पड़े।

गौरतलब है कि मुकाबले के दिन स्थितियों के मुताबिक अगर 5-5 दोनों टीमों को खेलने को मिलते हैं तो मुकाबला उसी दिन करवाया जाएगा अगर ऐसा नहीं संभव होता है तो रिजर्व डे का उपयोग किया जाएगा। मान लीजिए कि मुकाबला अपने समय पर शुरू होता है और मैच के दौरान बरसात होने लगती हैं और फिर मुकाबला दोबारा नहीं शुरू हो पाता है तब रिजर्व-डे पर उसी जगह से मैच शुरू किया जाएगा जहां पर उसे रोका गया था।

ये भी पढ़ें- IND vs PAK Weather: मेलबर्न में कैसा रहेगा मौसम का हाल, क्या भारत-PAK मैच में बारिश की संभावना? जानिए ताजा अपडेट