भारत ने रोहित के नेतृत्व में साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के विरुद्ध 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए हाई वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 191 रनों पर सिमट गई। जवाब में भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा (86) और श्रेयस अय्यर (53) के दमदार अर्धशतकों की बदौलत 7 विकेट से शानदार जीत हासिल की।
श्रेयस अय्यर ने नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए टीम के लिए 53 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 3 चौके और 2 गगनचुंबी छक्के लगाए। टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में जीत के अपने रथ को आगे बढ़ाया, जबकि पाकिस्तान की टीम लगातार दो जीत के बाद अपने तीसरे मुकाबले में भारत के हाथों शिकायत खा गई है।
कप्तान रोहित का ताबड़तोड़ अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने 63 गेंद का सामना करते हुए 136.51 के स्ट्राइक रेट के साथ 6 चौकों और 6 छक्कों की बदौलत 86 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। रोहित शर्मा 86 रनों की पारी खेल कर शाहीन अफरीदी की गेंद पर इफ्तिखार अहमद को कैच थमा कर वापस पवेलियन लौटे।
पाक टीम के लिए सबसे ज्यादा 2 विकेट शहीन अफ़रीदी ने झटके
टीम इंडिया के खिलाफ 191 रनों के मामूली लक्ष्य का बचाव करते हुए पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 2 विकेट शाहीन अफरीदी के खाते में गए। जबकि हसन अली ने 5 ओवर में 30 रन देकर 1 विकेट अपने नाम। इन दोनों गेंदबाजों के अलावा पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज, रऊफ और शादाब खान विकेट नहीं ले सके।
पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने बनाई सर्वाधिक 50 रन
टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम पहली पारी में में 191 पर सिमट गई थी। टीम के कप्तान बाबर आजम 50 रन बनाकर अपनी टीम के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने अपनी 50 रनों की अर्धशतकीय के दौरान 7 चौके जड़े। जबकि मोहम्मद रिजवान के बल्ले से 49 रन निकले। रिजवान ने 69 गेंद पर 49 रन बनाए इस दौरान उन्होंने भी 7 चौके लगाए। इमाम उल हक ने 36 रनों का योगदान दिया। शफीक ने 24 गेंद पर 20 रन बनाए थे।
भारत के इन पांच गेंदबाजों ने चटकाए दो-दो विकेट
पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तानी टीम के सभी 10 विकेट टीम इंडिया के पांच गेंदबाजों ने मिलकर आपस में बांटे। जिनमें मोहम्मद सिराज कुलदीप यादव हार्दिक पांड्या रविंद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह ने 2- 2 विकेट लिए। जबकि पारी में दो ओवर गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर को 12 रन के एवज में एक भी विकेट नहीं मिला।
गौरतलब है कि भारतीय क्रिकेट टीम ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार तीसरी जीत दर्ज कर ली है। पाकिस्तान को हराने से पहले उसने अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी। जबकि अपनी शुरुआती दोनों मुकाबले में जीत हासिल करने वाली पाकिस्तान की टीम को भारत के हाथों आज के मैच में मुंह की खानी पड़ी है।
रोहित शर्मा के इस मास्टरस्ट्रोक से भारत को मिली एतिहासिक जीत
टाॅस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा द्वारा पहले गेंदबाजी का फैसला काफी हद तक ठीक साबित हुआ। दरअसल टीम इंडिया ने के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 191 रन पर पाकिस्तान को आलआउट कर दिया। इसके बाद टीम इंडिया ने महज 3 विकेट के नुकसान पर मिले लक्ष्य को पा लिया।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में इस धाकड़ खिलाड़ी की वापसी, जानें प्लेइंग 11