IND vs PAK Weather: आज, 23 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच ऑस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में जोरदार टक्कर होनी है। इसी क्रम में टीम इंडिया ने मेलबर्न पर पहुंचकर अपनी तैयारियां की।
मौसम से जुड़ा ये अपडेट आया सामने (IND vs PAK Weather)
गौरतलब है कि बीते शुक्रवार की शाम को मेलबर्न में काफी तेज बारिश हुई और यह बारिश शनिवार की सुबह तक देखने को मिली।
स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, आज, 23 अक्टूबर रविवार को 90 प्रतिशत तक बारिश की संभावना बनी हुई है। आज भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK Weather) में मैच भी होने हैं। अनुमान है क इस दौरान एक से पांच मिलीमीटर तक बारिश हो सकते हैं। अगर रविवार को ऐसा हुआ तो क्रिकेट के प्रशंसकों के लिए यह निराशाजनक होगा। साथ ही ऐसी परिस्थिति में दोनों ही टीमों को 1-1 अंक मिलेगा।
ये भी पढ़ें- IND vs PAK: आज होगा भारत vs पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानिए कब-कहां और कैसे देखें मैच की LIVE स्ट्रीमिंग
ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लेते दिखाई दे रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी
#TeamIndia begin their nets session ahead of #INDvPAK tomorrow at #T20WorldCup pic.twitter.com/at7JZWPS03
— BCCI (@BCCI) October 22, 2022
आपको बताते चलें कि बीसीसीआई (BCCI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक फोटो साझा की है। बीसीसीआई द्वारा साझा की गई इस तस्वीर में टीम इंडिया के खिलाड़ी ट्रेनिंग करते हुए देखे जा सकते हैं। बीसीसीआई ने फोटो शेयर करते हुए लिखा,”हम भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले के पहले अपनी ट्रेनिंग सेशन के लिए यहां हैं।’
गौर करने वाली बात यह है कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच बीते 19 अक्टूबर को खेले जाने वाले मुकाबले के दिन बरसात के कारण मैच रद्द करना पड़ा था। ऐसे में भारतीय टीम 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ MCG में उतरेगी।
चहल ने कप्तान रोहित के साथ शेयर की तस्वीर
टीम इंडिया के सीनियर स्पिनर यजुवेंद्र चहल (Yajuvendra chahal) ने मेलबर्न पहुंचने की जानकारी सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की।
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी में भारत के कप्तान रोहित शर्मा,टीम के रिजर्व तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज और ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ फोटो शेयर की। इस फोटो में वे फ्लाइट के अंदर देखे जा सकते हैं। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी रोहित शर्मा की बेटी समायरा के साथ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की है।
ये भी पढ़ें- T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के खिलाफ आज के मुकाबले में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग 11, देखें लिस्ट