CWG 2022: खत्म हुआ इंतजार, इसी महीने दिखेगा भारत- पाकिस्तान टीम के बीच महामुकाबला, जानिए डिटेल

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हर मैच की उत्सुकता हर क्रिकेट फैन को रहती ही हैं और कई दिनों से क्रिकेट फैंस को भारत के इस महा मुकाबले का इंतजार था और अब यह महा मुकाबला जल्द ही एजबेस्टन स्टेडियम में होने वाला है। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया बर्मिंघम पहुंच चुकी है।

कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत और पाकिस्तानी महिला टीम के बीच मुकाबला होने वाला है। यह मुकाबला अब इसी महीने को 31 जुलाई को होने जा रहा है।

भारतीय टीम की तरफ से हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में महिला भारतीय क्रिकेट टीम खेलती हुई नजर आएंगी। करीब 24 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में महिला क्रिकेट टीम को खेलने का मौका मिला है। कॉमन वेल्थ गेम्स 28 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक बर्मिंघम में खेले जाएंगे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया से 29 जुलाई को खेलेगी। ब्रोंज और गोल्ड मेडल का आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को गेम्स के चलते खेला जाएगा।

2 249

IND vs PAK : 31 जुलाई को एक दूसरे के आमने सामने

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम से 29 जुलाई को शाम 4:30 बजे से खेला जाएगा और इसके बाद भारत का मुकाबला पाकिस्तान से होगा और इस मैच के चलते भारत और पाकिस्तान 31 जुलाई को एक दूसरे के आमने सामने होंगे।

यह मैच भी शाम 4:30 बजे से शुरू होगा और इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम का तीसरा और आखिरी मुकाबला बारबाडोस से 3 अगस्त को रात साढ़े 11:00 बजे होगा। भारतीय महिला टीम के स्क्वाड में हरमनप्रीत कौर कैप्टन के रूप में, स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, एस मेघना, तानिया भाटिया, यासतिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, पूजा वस्त्राकर, मेघना सिंह, रेणुका सिंह, जेमिमाह रोड्रिग्स, राधा यादव, हरलीन देओल, स्नेह राणा।