अक्टूबर और नवंबर माह में यूएई में खेले गए आईसीसी t20 विश्व कप 2021 के सातवें संस्करण में भारत और पाकिस्तान के बीच लीग चरण का महा मुकाबला 24 अक्टूबर को था। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम ने भारतीय टीम को 10 विकेट की करारी शिकस्त दी थी। इसी मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के चीफ रमीज राजा ने एक बड़ा खुलासा किया है।
रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर लौट गए थे पवेलियन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष रमीज राजा ने एक नया खुलासा करते हुए कहा कि मुकाबले से पहले उन्होंने कप्तान बाबर आजम से बात करके भारत के खिलाफ पाकिस्तान की योजना के बारे में पूछा जिसके बाद रमीज राजा बाबर आजम के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और फिर उन्होंने कप्तान बाबर आजम को भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को पवेलियन भेजने के कि उन्होंने खुद रणनीति बनाई।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी ने भारत के दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और रोहित शर्मा को अपने पहले 2 ओवर में आउट करके भारत को करारा झटका दे दिया था। इतना ही नहीं रोहित शर्मा पहली ही बाल पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे।
पाकिस्तानी न्यूज़ चैनल पर रमीज राजा ने किया खुलासा
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा ने पाकिस्तान न्यूज़ चैनल जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने स्वयं बाबर आजम से रोहित शर्मा को शाहीन अफरीदी से तेज इनस्विंग यॉर्कर डालने के लिए कहा था। जिससे रोहित शर्मा को सिंगल लेने से रोका जा सके। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन रमीज राजा और कप्तान बाबर आजम की रणनीति भारत के खिलाफ काम करती दिखी।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहिद अफरीदी ने पहले ही पाल पर रोहित शर्मा को आउट करके पाकिस्तान को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद अपने दूसरे और में उन्होंने किया राहुल को क्लीन बोल्ड करते हुए इंडिया को मुसीबत में डाल दिया था। शुरुआत के 3 ओवरों में 2 विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने दबाव महसूस करना शुरू कर दिया था और नतीजा यह हुआ कि भारतीय टीम पाकिस्तान के हाथों टूर्नामेंट के पहले मुकाबले को 10 विकेट से हार गई थी।
भारत को पहले मुकाबले में हराकर सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में कामयाब हुई थी पाक टीम
वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 152 रन जीत के लिए लक्ष्य रखा था। जिसे पाकिस्तान की सलामी जोड़ी बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 13 गेंदें शेष रहते ही हासिल कर लिया था।
गौर करने वाली बात यह है कि पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ किसी विश्व कप में पहली बार जीत दर्ज करने में सफल हुई थी। और उसने साल 2021 की आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था। जहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों तगड़ी हार का सामना करना पड़ा था।