IND vs PAK: क्या 15 साल बाद भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा टेस्ट मुकाबला? सामने आया ये बड़ा अपडेट

भारत-पाकिस्तान (Team India vs Pakistan) के बीच तकरीबन 15 साल से किसी भी टेस्ट मुकाबले का आयोजन नहीं किया गया है। ऐसे में टीम इंडिया और पाकिस्तान आईसीसी (ICC) द्वारा आयोजित किए जाने वाले टूर्नामेंट या एशिया कप में एक-दूसरे के सामने मैदान पर होते हैं।

लेकिन अब दोनों देशों के बीच टेस्ट मुकाबले के आयोजन से संबंधित खबरें सामने आ रही हैं। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार भी टेस्ट मुकाबले के लिए मैदान पर होंगी। गौर करने वाली बात यह है कि भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट मैच आयोजित करवाने के लिए एक दूसरे देश ने पहल की है।

जानिए किस देश ने की है मेजबानी की पेशकश

ईएसपीएनक्रिकइंफो (ESPN Cricinfo) की एक रिपोर्ट की माने तो, मेलबर्न क्रिकेट क्लब यानी कि एमसीसी और विक्टोरियन सरकार ने टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले की मेजबानी के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से अनौपचारिक बात की है।

आपको बताते चलें कि भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी t20 वर्ल्ड कप 2022 के एक मुकाबले की बड़ी सफलता के बाद इस बारे में निर्णय किया गया है।

ये भी पढ़ें- रणजी ट्रॉफी में 278 के तूफानी स्ट्राइक से ठोके रन और चटकाए 4 विकेट, जल्द मिल सकती है टीम इंडिया में मौका

भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी t20 वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए एक मुकाबले में कुल 90,243 क्रिकेट फैंस स्टेडियम पहुंची थी।

ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के दौरान चौथे दिन एसईएन रेडियो पर बात करते हुए कहा, एमसीसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) स्टुअर्ट फॉक्स ने खुलासा किया कि क्लब और साथ में विक्टोरिया सरकार ने तटस्थ स्थान पर टेस्ट मुकाबले की मेजबानी के बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से बात की थी।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के स्पोक्सपर्सन ने दिया था ऐसा बयान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के एक स्पोक्सपर्सन ने ईएसपीएनक्रिकइंफो को जानकारी देते हुए बताया था,”यह दोनों देशों पर निर्भर करेगा कि वह किस पर सहमत हों। लेकिन अगर न्यूट्रल वेन्यू पर भारत और पाकिस्तान के बीच एक टेस्ट होता है, तो हम निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया में इसकी मेजबानी करने के अवसर में रुचि लेंगे। वर्ल्ड कप के लिए यहां दोनों टीमों के समर्थक अद्भुत थे और विशाल बहुमत के वह प्रशंसक ऑस्ट्रेलिया में रहते हैं।”

ऐसे में स्थिति साफ तौर पर बयां कर रही है कि भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मुकाबले से संबंधित फैसला भारतीय क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ही करने वाला है।

2012 में खेली गई थी दोनों देशों के बीच बाईलेटरल सीरीज

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते दोनों देशों के बीच क्रिकेटिंग रिश्ते पहले जितने शानदार नहीं है। दोनों देशों के बीच आखरी बार बायलेटरल सीरीज का आयोजन साल 2012 में किया गया था।

उस दौरान दोनों देशों के बीच तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबलों की दो अलग-अलग सीरीज खेली गई थी। भारत और पाकिस्तान के बीच वर्तमान समय में केवल आईसीसी के टूर्नामेंट में मुकाबले खेले जाते हैं।

ये भी पढ़ें :वर्ल्ड कप खेलने के लिए पाकिस्तान भारत आएगा या फिर नहीं? पीसीबी के नए चेयरमैन ने दी प्रतिक्रिया