भारत vs पाकिस्तान: दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर आयोजित किया जा रहा आईसीसी महिला t20 वर्ल्ड कप अभी शुरुआती दौर में है। टूर्नामेंट में आज के दिन भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम में एक दूसरे से लोहा लेने के लिए मैदान पर होंगी। भारत और पाकिस्तान के बीच जब भी किसी आईसीसी इवेंट में मैच पड़ता है तो पूरे विश्व के क्रिकेट फैंस इस मुकाबले पर कड़ी नजर रखते हैं।
इसी कड़ी में आज जब भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर मैदान पर हैं तो पूरी दुनिया की निगाह इस मुकाबले पर है।
पुरुषों की क्रिकेट में भारतीय पुरुषों का जलवा कायम है तो वहीं महिला क्रिकेट में भी महिला क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम से आईसीसी के इवेंट्स में बेहतर नजर आती है। बात करें अगर महिला विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के आमने सामने प्रदर्शन की तो टीम इंडिया ने 13 मुकाबले खेल कर 10 बार पाकिस्तान को हराया है।
दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट टीम भारत से छह मैचों में से चार बार जीत हासिल करने में कामयाब रहा है। आज जब दोनों टीमें एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरने वाली है तो उससे पहले आइए जानते हैं मुकाबले से जुड़ी हुई रोचक जानकारियों के बारे में…
भारत vs पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों के बीच t20 वर्ल्ड कप 2023 का मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के बीच विमेन t20 वर्ल्ड कप 2023 का महा मुकाबला आज यानी कि 12 फरवरी (रविवार) को खेला जाना है।
ये भी पढ़ें :IND vs AUS: शतक से चूके अक्षर पटेल, टीम इंडिया ने पहली पारी में बनाए 400 रन, ऑस्ट्रेलिया पर 223 रनों की बढ़त
भारत vs पाकिस्तान के बीच मुकाबला किस मैदान पर खेला जाएगा?
भारत और पाकिस्तान के बीच विमेन t20 वर्ल्ड कप 2023 का चौथा मुकाबला केप टाउन स्थित न्यूलैंड्स में खेला जाएगा।
भारत vs पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले की शुरुआत कितने बजे होगी?
टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टी-20 मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार 6:30 बजे से होगी। जबकि मुकाबले का टॉस शाम 6:00 बजे हो जाएगा।
टेलीविजन पर आप भारत और पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमों की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर देख सकते हैं?
टेलीविजन के दर्शकों को इंडिया बनाम पाकिस्तान के मुकाबले का लुत्फ स्टार स्पोर्ट के विभिन्न नेटवर्क पर उठाने को मिलेगा।
ऑनलाइन दर्शकों को मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखने को मिलेगी?
भारत और पाकिस्तान के बीच विमेंस वर्ल्ड कप के एक मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देखने को मिलेगी।
विश्व कप के लिए भारतीय टीम की स्क्वायड
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना ,शेफाली वर्मा, राजेश्वरी गायकवाड़, शिखा पांडे, यास्तिका भाटिया, रिचा घोष, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव,रेणुका ठाकुर, अंजलि सर्वानी और पूजा वस्त्रकर।
ये भी पढ़ें :IND vs AUS: अगर पहले टेस्ट के तीसरे दिन जीतना है टीम इंडिया को मुकाबला तो करना होगा ये काम!