IND W vs PAK W: भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी महिला विश्व कप के चौथे मुकाबले में पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम द्वारा दिए गए 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43 ओवर में 137 पर सिमट गई। इस तरह टीम इंडिया ने इस मुकाबले को107 रनों से अपने नाम किया।
पाकिस्तान की तरफ से इस मुकाबले में अमीन (30), फातिमा सना (17), जवेरिया खान (11), मारूफ (15), और डायना बेग ने 24 रन बनाए। वहीं, भारत के लिए इस मैच में राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 विकेट, झूलन गोस्वामी 2 विकेट, स्नेह राणा ने 2 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया। जबकि पाकिस्तान की पारी का आखिरी विकेट मेघना सिंह के हिस्से आया।
That’s that from #INDvPAK game at #CWC22.
Pakistan are bowled out for 137 in 43 overs.#TeamIndia WIN by 107 runs.
Scorecard – https://t.co/ilSub2ptIC #INDvPAK #CWC22 pic.twitter.com/jmP7xCPowi
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 6, 2022
राजेश्वरी गायकवाड़ के आगे पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने टेके घुटने
आईसीसी वनडे विश्व कप में भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ ने पाकिस्तान के खिलाफ 10 ओवर गेंदबाजी करते हुए 31 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। उनकी दमदार गेंदबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान की टीम को 107 रनों से धूल चटा दी है।
राजेश्वरी गायकवाड ने जवेरिया खान, आलिया रियाज, फातिमा सना और सिद्रा नवाज़ को अपना शिकार बनाया।
70 रन तक पवेलियन लौटे चुकी थी पाकिस्तान की आधी टीम
भारत के खिलाफ टॉस गवाकर 245 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की आधी टीम ने अपने 5 विकेट 70 रन पर खो दिए थे। इस दौरान अमीन(30), जवेरिया खान (11), मारूफ (15), ओमैमा सोहेल(5) और निदा डार (4) ने अपने विकेट गवाएं थे।
भारत ने पाकिस्तान के सामने रखा था 245 रनों का लक्ष्य
टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान के सामने 245 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत ने 50 ओवर खेलकर 244/7 रन बनाए।
टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में सर्वाधिक 67 रन आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी पूजा वस्त्रकर ने बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय की पारी के दौरान 60 गेंदों का सामना करते हुए 8 शानदार चौके भी लगाए। जबकि सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 75 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए । नंबर 7 पर बल्लेबाजी के लिए उतरी स्नेह राणा ने 46 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौकों की मदद से 52 रन का शानदार योगदान दिया। जबकि दीप्ति शर्मा ने 57 गेंदें खेलकर दो चौकों की मदद से 40 रन बनाए थे।
भारत के लिए सबसे अधिक वनडे विश्वकप खेलने वाली महिला खिलाड़ी बनी मिताली राज
मिताली राज ने भारत की तरफ से 6 वर्ल्ड कप खेलने वाली दूसरी क्रिकेटर बन गई हैं इससे पहले क्रिकेट जगत के दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने 6 वर्ल्ड कप में भाग लिया था।
इन दोनों खिलाड़ियों के बारे में दिलचस्प बात यह है कि सचिन तेंदुलकर और मिताली राज दोनों ने 16 साल और 205 दिन की उम्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। भारत की महिला क्रिकेटर मिताली राज सबसे अधिक वनडे वर्ल्ड कप खेलने वाली विश्व की तीसरी क्रिकेटर हैं।