IND vs SA: वेंकटेश के बुलेट थ्रो पर एडन मार्क्रम हुए रन आउट, भारत ने कसा मैच पर शिकंजा

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रही वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर पूरी तरीके से दबाव बनाया हुआ है। भारत की तरफ से इस मुकाबले में डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर ने कमाल की फील्डिंग करते हुए दक्षिण अफ्रीका के नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे एडन मार्क्रम को अपने बुलेट थ्रो से रन आउट करते हुए पवेलियन लौटने के लिए मजबूर किया।

इस दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने आउट होने से पहले 11 गेंदों का सामना करते हुए 4 रन बनाए। जिस समय वेंकटेश अय्यर के थ्रो पर एडन मार्क्रम का विकेट गिरा उस दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम का स्कोर 68 रन पर तीन विकेट हो गया।

डेब्यू करने वाले वेंकटेश अय्यर की बुलेट थ्रो पर एडन मार्कम लौटे पवेलियन

वेंकटेश अय्यर भारत की तरफ से आज अपना पहला वनडे मुकाबला खेल रहे हैं। उन्होंने इस मुकाबले में शानदार फील्डिंग का नजारा पेश करते हुए साउथ अफ्रीकी टीम के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज एडम मार्कम की गिल्लियां बिखेर दी। यह अफ्रीकी बल्लेबाज अपनी टीम के लिए महज 4 रन ही बना सका।

एडन मार्कम आउट होने के बाद Rassi ven der dussen बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 68 रन के कुल योग पर एडन मार्क्रम का विकेट गंवाया।

भारत ने कसा मैच पर शिकंजा

bumrah 1 wiket

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। हालांकि, अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 19 रनों के स्कोर पर अपना पहला विकेट जानेमन मलान के ग्रुप में गवाया। यह अफ्रीकी खिलाड़ी पांचवी ओवर की दूसरी गेंद पर बुमराह का शिकार बना। जबकि दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट 58 रनों के कुल योग पर गिरा।

इस दौरान दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक 41 गेंदों का सामना करते हुए 27 रन बनाकर 16 वें ओवर की पहली गेंद पर आर अश्विन की गेंद पर आउट हुआ। वहीं, अफ्रीकी पारी का तीसरा विकेट एडन मार्क्रम का गिरा। उन्हें टीम इंडिया के लिए वनडे में डेब्यू कर रहे वेंकटेश अय्यर ने रन आउट करके पवेलियन की राह दिखाई।

यह अफ्रीकी खिलाड़ी 11 गेंदों का सामना करके मात्र 4 रन बना सका। खबर लिखे जाने तक दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 31 ओवर बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन स्कोर बोर्ड पर टांग लिए थे।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: विराट कोहली के पास आज इतिहास रचने का मौका, तोड़ सकते हैं सचिन तेंदुलकर का ये बड़ा रिकाॅर्ड