Ind vs SA 1st T20 : केएल राहुल और कुलदीप यादव के बगैर ऐसे हो सकती है भारतीय प्लेइंग-11, देखें संभावित लिस्ट

Ind vs SA 1st T20 : भारत साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहला टी 20 खेलने को तैयार है। पर भारत को मैच से ठीक पहले दो बड़े झटके लगे है जहां कप्तान के एल राहुल और स्पिनर कुलदीप यादव चोटिल हो गए है। भारत टीम का नेतृत्व अब ऋषभ पंत करेंगे वहीं उपकप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या को दी गई है।

ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन (Ind vs SA 1st T20)

सलामी बल्लेबाज : ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़

images 19

यूं तो केएल राहुल पारी की शुरुआत करते पर अब उनकी गेर मौजूदगी में ऋतुराज गायकवाड़ को जगह मिलेगी साथ ही ऋतुराज के साथ ईशान किशन भारत की पारी की शुरुआत करेंगे। दोनों ने इस बार आईपीएल में 350 से ऊपर रन बनाए है टीम को इन दोनों युवाओं से काफी उम्मीद होगी।

मध्यक्रम : श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक

images 20

तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर जो की इस आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कैप्टन थे बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे। 2022 में आईपीएल में अय्यर के बल्ले से 401 रन आए। उन्होंने तीन अर्धशतक लगाए।

अय्यर के बाद कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने वाले ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे। ऋषभ को उनकी आक्रमक शैली के लिए जाना जाता है देखने वाली बात होगी कि वह ज्यादा गेंदे मिलने पर किस तरह अपनी पारी को आगे बढ़ाते है।

images 21 1

ऋषभ के बाद इस साल के आईपीएल विनर कैप्टन हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करते नज़र आयेंगे। अपने पिछले सभी सीजन के मुकाबले इस साल हार्दिक ने सबसे ज्यादा रन बनाए।

साथ ही उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की वह टीम के एक्स फैक्टर साबित हो सकते है। वहीं नंबर छह पर शानदार फिनिशिंग करने वाले दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी करते नज़र आ सकते है।

ऑल राउंडर : अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार

images 22

कुलदीप यादव अब टीम से बाहर हो चुके है उनके बदले बतौर स्पिनर अक्षर पटेल जो थोड़ी बहुत बल्लेबाजी भी कर लेते है को टीम की प्लेइंग इलेवन ने जगह मिलेगी। अक्षर के नाम 15 टी 20I मैच में 13 विकेट है।

साथ ही उनकी इकॉनमी भी 7 से कम रही है। वहीं दूसरे ऑल राउंडर के रूप में अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर को जगह मिलेगी। भूवनेश्वर शानदार तरीके से डेथ गेंदबाजी करते है साथ ही बल्ले से भी रन बनाने का दमखम रखते हैं।

गेंदबाज : हर्षल पटेल, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल

images 23

भूवनेश्वर के साथ डेथ ओवर और पावप्ले में गेंदबाजी का जिम्मा हर्षल पटेल के नाम रहेगा। हर्षल को बेहतरीन डेथ ओवर गेंदबाज माना जाता है। वहीं उमरान मालिक जिनकी गति ने सबको चकित किया था

इस पहले मैच में पदार्पण कर सकते है। मलिक आईपीएल 2022 में टॉप 5 गेंदबाज रहें थे। वहीं अक्षर के साथ स्पिन गेंदबाजी का जिम्मा पर्पल कैप विजेता युजवेंद्र चहल उठाएंगे।

ये भी पढ़ें- ICC टेस्ट रैंकिंग में रविंद्र जडेजा फिर बने टॉप ऑलराउंडर, जानिए विराट कोहली और रोहित शर्मा का हाल