IND vs SA के बीच दूसरे वनडे में बने कुल 12 रिकाॅर्ड्स, श्रेयस अय्यर ने लगाई रिकाॅर्ड्स की झड़ी

आज हुए दूसरे ओडीआई में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से मात दी। भारत ने श्रेयस अय्यर और ईशान किशन की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने ये मैच 31 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। जहां श्रेयस अय्यर ने नाबाद 113 रन की पारी खेली वहीं ईशान किशन ने 93 रन बनाए।

साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत के लिए 278 रन का लक्ष्य दिया था। साउथ अफ्रीका के तरफ से एडेन मार्कर्म और रीजा हेंड्रिक्स ने अर्धशतकीय पारी खेली। भारत के तरफ से सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए। उन्होंने 3 विकेट अपने नाम किए।

आज के मैच में बने कुल 12 रिकॉर्ड, आई डालते है इन रिकॉर्ड्स पर एक नजर

1. मोहम्मद सिराज ने 2022 में एकदिवसीय मैचों में 11 मेडन ओवर फेंके – इस प्रारूप में दुनिया के किसी भी गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक।

2.आज शहबाज अहमद ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया।

3. आज ईशान किशन ने ओडीआई क्रिकेट में अपना तीसरा अर्धशतक लगाया। सातवी पारी में ये उनका तीसरा अर्धशतक है।

4. ओडीआई में पिछले छठी पारी में ये श्रेयस अय्यर के नाम चार अर्धशतक और एक शतक हैं। इसके साथ ही श्रेयस अय्यर का औसत अब वन डे क्रिकेट में 50 से ऊपर का हो चुका हैं।

5. मोहम्मद सिराज ने इस साल ओडीआई में 16 विकेट ले लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 5 से भी कम की औसत से रन दिए है।

6. रीजा हेंड्रिक्स ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में 2000 रन पूरे कर लिए हैं।

7. ये वन डे मैच में ईशान किशन (93) का अब तक का टॉप स्कोर था।

8. ये श्रेयस अय्यर का वन डे क्रिकेट में दूसरा शतक हैं।

9. साउथ अफ्रीका भारत की तरफ से नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज है।

10. ये श्रेयस अय्यर 113* का ओडीआई में हाईएस्ट स्कोर हैं।

11. ये चेस करते हुए भारत की ओडीआई 300वीं जीत थी।

12. ओडीआई में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आज ये भारत की तीसरी सबसे बड़ी सक्सेसफुल चेज थी।