IND vs SA : मिलर का शतक गया बेकार, भारत ने 16 रनों से जीता मुकाबला; सीरीज पर किया कब्ज़ा

IND vs SA 2nd T20: सूर्यकुमार यादव के 22 गेंदों 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी और केएल राहुल के तूफानी अर्धशतक 28 गेंदों पर 57 रन की बदौलत भारतीय टीम ने तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मैच में मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका को 16 रनों से हराकर सीरीज 2-0 से जीत ली है।

मेहमान टीम के लिए डेविड मिलर ने धमाकेदार शतक जड़ा लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। हालांकि सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाना शेष है। मुकाबले में 238 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम डेविड मिलर (106) और क्विंटन डी कॉक ( 69) के दमदार अर्धशतकों के बावजूद 221 रन ही बना सकी। ऐसे में भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त बना चुकी है।

सूर्य की तरह चमके कुमार, पूर्व कप्तान का गरजा बल्ला (IND vs SA 2nd T20)

दूसरे टी-20 मुकाबले में भारत के लिए सबसे ज्यादा 61 रन सूर्यकुमार यादव के बल्ले से निकले उन्होंने सिर्फ 22 गेंदों पर पांच चौके और पांच छक्के उड़ाते हुए धमाकेदार पारी खेली। जबकि विराट कोहली ने नाबाद रहते हुए 28 गेंदों पर 49 रन बनाए। सूर्यकुमार यादव ने मुकाबले में 277. 27 के स्ट्राइक रेट से पारी खेली।

भारत के लिए इस मुकाबले में तीन बल्लेबाजों ने 200 से अधिक के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की। जबकि क्रीज पर उतरे सभी बल्लेबाजों ने 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। भारत के ओपनर केएल राहुल ने भी अपने हाथ खोलते हुए मुकाबले में 28 गेंदों पर 5 चौके और 4 छक्के लगाकर 57 रनों की दमदार पारी खेली।

मुकाबले में इन गेंदबाजों को मिली सफलताएं (IND vs SA 2nd T20)

तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका के लिए 4 ओवर में 23 रन लेकर केशव महाराज ने दो विकेट लिए। उनके अलावा इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के किसी भी गेंदबाज को सफलता नहीं मिली। दक्षिण अफ्रीका के लिए मुकाबले में सबसे ज्यादा 57 रन रबाडा ने लुटाए।

जबकि पर्नेल ने चार ओवर में 54 रन खर्च किए। भारत के लिए इस मैच में अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 62 खर्च करके दो विकेट हासिल किए। जबकि एक विकेट अक्षर पटेल को मिला। हालांकि, भारत के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने चार ओवर गेंदबाजी करते हुए 45 रन लुटाए लेकिन उन्हें एक भी सफलता नहीं मिली।

गौरतलब है कि सीरीज के पहले दोनों मुकाबले जीतकर भारतीय टीम सीरीज पर कब्जा जमा चुकी है। पहले मुकाबले में जहां टीम इंडिया के लिए गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनों ने दम दिखाया तो वहीं आज के मुकाबले में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों पर हावी रहे।

भारत के लिए क्रीज पर उतरे सभी बल्लेबाजों ने भारतीय दर्शकों का अपनी बल्लेबाजी से खूब मनोरंजन किया। फिनिशर के नाम से मशहूर दिनेश कार्तिक ने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 7 गेंदों पर 2 छक्के और एक चौका जड़कर 17 रनों की नाबाद पारी खेली।

ये भी पढ़ें- IND vs SA : भारतीय बल्लेबाजों ने मचाया गदर, 277 के स्ट्राइक से सूर्यकुमार ने ठोके 61 रन तो कोहली ने जड़े 49 रन