भारत vs साउथ अफ्रीका: आईसीसी T20 वर्ल्ड कप 2022 से ठीक पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का आयोजन किया जा रहा है। इस सीरीज का एक मुकाबला खेला जा चुका है जिसे भारत ने अपने नाम किया था।
ऐसे में अब आज यानी कि रविवार, 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में दूसरा मुकाबला खेला जाना है। मुकाबले से संबंधित कुछ डिटेल हम आपको इस आर्टिकल के जरिए उपलब्ध कराएंगे।
पहले मुकाबले में मेहमानों पर हावी थी टीम इंडिया
पहला मुकाबला 28 सितंबर को खेला गया था इसमें मेहमान टीम ने पहले बैटिंग करते हुए स्कोरबोर्ड पर सिर्फ 106 रन ही लगाए थे और उस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की हालत काफी पतली थी। जबकि भारत ने लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव के दमदार अर्ध शतकों की मदद से आराम से जीत दर्ज की थी।
भारत के लिए पहले मैच में युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) ने अपने पहले ही ओवर में कुल 3 विकेट निकाले थे और इसके बाद दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा को पवेलियन की राह दिखाई थी। ऐसे में आप दोनों टीमों के बीच दूसरे टी-20 मुकाबले में शानदार व्यस्त होने की उम्मीद है।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: पहले टी20 में साउथ अफ्रीका को मात देने के बाद केएल राहुल की आयी बड़ी प्रतिक्रिया
आइए जानते हैं कि दूसरा T20 मैच से संबंधित कुछ डिटेल्स
भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा T20 मुकाबला कब खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा T20 मुकाबला गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर यानी कि रविवार को खेला जाना है।
दूसरा T20 मुकाबला भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच कहां पर खेला जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच बर्सपारा क्रिकेट स्टेडियम, गुवाहाटी में खेला जाएगा।
भारत vs साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की टाइमिंग क्या रहेगी?
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में 6:30 बजे टॉस होगा जबकि 7:00 बजे मुकाबले की पहली गेंद फेंकी जाएगी।
मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट किस चैनल पर किया जाएगा?
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी-20 मुकाबले का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनलों पर किया जाएगा। जबकि मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। जबकि डीडी स्पोर्ट चैनल पर आप इस मुकाबले का फ्री में लुत्फ़ ले सकते हैं।
दोनों टीमों की स्क्वायड इस प्रकार है :-
टीम इंडिया:-
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, श्रेयस अय्यर, शाहबाज अहमद और मोहम्मद सिराज।
दक्षिण अफ्रीका:-
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, कैगिसो रबाडा, रिले रोसौ, तबरेज़ ट्रिस्टन स्टब्स, ब्योर्न फोर्टुइन, मार्को जेन्सन और एंडिले फेहलुकवेओ।
ये भी पढ़ें- IND vs AUS: आखिरी ओवर में चाहिए थे 11 रन, कोहली-हार्दिक ने ऐसे दिखाया कमाल और ऑस्ट्रेलिया के जबड़े से छीना जीत