IND vs SA 3rd ODI: दिल्ली में भारतीय गेंदबाजों ने मचाया कहर, साउथ अफ्रीका की टीम 99 रनों पर ढेर

IND vs SA 3rd ODI: टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दिल्ली में खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में मेहमान टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 27.1 ओवर में 99 रनों पर लुढ़क गई है। दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 34 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए।

उन्होंने 42 गेंदों का सामना करते हुए चार चौकों की मदद से अपनी टीम के लिए सर्वाधिक रनों की पारी खेली। मलान ने 27 गेंदों पर 15 रने बनाए। मार्को जेनसन ने 14 रनों का योगदान दिया। भारत के लिए इस मैच में सबसे ज्यादा 4 विकेट कुलदीप यादव ने हासिल किए जबकि मोहम्मद सिराज, शाहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर को दो-दो सफलताएं मिली।

हेनरिक क्लासेन ने अकेले किया संघर्ष

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे तीसरे एवं निर्णायक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी बेहद खराब रही। मेहमान टीम के लिए सर्वाधिक 34 रन हेनरिक क्लासेन ने बनाए।

उन्होंने नंबर पांच पर बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 34 रन बनाए। उनके अलावा मेहमान टीम का कोई भी बल्लेबाज 30 रनों से ज्यादा की पारी नहीं खेल सका। हेनरिक क्लासेन को को युवा गेंदबाज शाहबाज अहमद ने बोल्ड करके पवेलियन की राह दिखाई।

टीम इंडिया के लिए इन गेंदबाजों ने लिए विकेट

तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के सबसे सफल गेंदबाज कुलदीप यादव रहे जिन्होंने मेहमान टीम के कुल 4 विकेट अपने नाम किए। मेजबान टीम के गेंदबाजों ने टीम के कप्तान शिखर धवन के पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी करने के फैसले को बिल्कुल सही साबित करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम को 99 रनों पर लुढ़का दिया है

भारत के लिए इस मुकाबले में युवा गेंदबाज शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर और मोहम्मद सिराज ने दो-दो विकेट हासिल किए।

गौरतलब है कि तीसरे वनडे मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम महज 99 रनों पर ढेर हो गई है। दक्षिण अफ्रीका की टीम केवल 27 ओवर 1 गेंद खेल ही सकी। टीम के आठ बल्लेबाज दहाई का अंक नहीं छू सके।

हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 34 रन की पारी खेली। जानेमन मला न ने 15 रन बनाए। जबकि मार्को जेनसन ने 14 रनों का योगदान दिया। भारतीय टीम को जीत के लिए मुकाबले में सिर्फ़ 100 रनों की दरकार है। मुकाबला जीतने की भारतीय टीम 2-1 से सीरीज अपने नाम कर लेगी।