IND vs SA 3rd ODI : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज के अब तक दो मैच खेले जा चुके हैं। ऐसे में अब 11 अक्टूबर यानी कि आज सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मुकाबला खेला जाना है।
अब तक की खेले गए दोनों मुकाबलों में जहां एक में दक्षिण अफ्रीका ने जीत दर्ज की थी तो वहीं एक मैच मेजबानों ने अपने नाम किया है। ऐसे में सीरीज 1-1 से बराबर पर है।
आज के मुकाबले से तय होगा कि कौन सी टीम सीरीज की विजेता बनेगी। लेकिन इस मुकाबले से पहले क्रिकेट फैंस के जेहन में बारिश को लेकर चिंता बरकरार है। ऐसा इसलिए क्योंकि पहला वनडे मैच बारिश के कारण 40-40 ओवर का खेला गया था का खेला गया था। उस मुकाबले में मेहमान टीम ने भारत को 9 रनों से हराया था। इसके बाद टीम इंडिया ने दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 7 विकेट से कड़ी शिकस्त दी थी।
दिल्ली में आज ऐसा रहेगा मौसम (IND vs SA)
आपको बताते चलें देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 1 हफ्ते से लगातार बारिश हो रही है। इंद्रदेव ने सीरीज के पहले वनडे मुकाबले में भी खलल डाली थी। जो लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था। जहां पर बारिश की खलल के कारण मैच के ओवर घटाए गए थे।
अब जब दिल्ली में सीरीज का तीसरा एवं अंतिम मुकाबला खेला जाना है तब भी मंगलवार को 40% बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे। शाम की अपेक्षा सुबह बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। मगर दिन में भी बारिश हो सकती हैं। मुकाबले के दौरान तापमान 21 से 29 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
ऐसी है अरुण जेटली स्टेडियम की Pitch Report (IND vs SA)
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में साल 2019 के मार्च महीने के बाद से कोई भी वनडे मुकाबला नहीं खेला गया है। इस मैदान पर पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम का स्कोर 259 रन रहा है। जबकि पहले बैटिंग करने वाली की टीम ने तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है।
दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अब तक कुल 26 वनडे मैच खेले जा चुके हैं। दिलचस्प बात यह है कि इस दौरान केवल दो बार ही कोई टीम 300 का स्कोर पार करने में कामयाबी पा सकी है। अगर बात करें टीम इंडिया के सर्वाधिक स्कोर की तो टीम इंडिया ने इस मैदान पर सबसे अधिक स्कोर के तौर पर 289 रन बनाए हैं। इस मैदान की पिच पर तेज गेंदबाजों को फायदा मिलेगा इसके साथ ही स्पिनरों को भी टर्न मिलेगी।
मेजबान इस मैदान पर 21 मुकाबले खेल कर 12 जीत चुकी है। इस मैदान पर टीम इंडिया को 7 मुकाबलों में हार का मुंह देखना पड़ा है। अगर बात करें इस मैदान पर भारत द्वारा खेले गए आखिरी तो मुकाबलों की तो उसे न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी है। इस मैदान पर साल 2022 के जून महीने में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20 मुकाबला खेला था। इस मुकाबले में मेजबान टीम को दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट से मात दी थी।
दोनों टीमों (IND vs SA) की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं :-
टीम इंडिया (Team India)
शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (उपकप्तान), शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और कुलदीप यादव।
साउथ अफ्रीका (South Africa)
क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनडिगी और एनरिक नॉर्किया।
ये भी पढ़ें- IND vs SA: भारत ने साउथ अफ्रीका को दूसरे ODI में 7 विकेट से हराया, देखें मैच का पूरा स्कोरकार्ड