IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला गया। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत को 49 रनों से हरा दिया।
हालांकि टीम इंडिया शुरूआत के दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी थी। ऐसे में आज के मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने जीत हासिल कर सीरीज 1-2 पर पहुंचा दी।
South Africa win the third & final T20I of the series.
But it's #TeamIndia who clinch the series 2⃣-1⃣. 👏 👏
Scorecard ➡️ https://t.co/dpI1gl5uwA#INDvSA pic.twitter.com/S5GTIqFAPQ
— BCCI (@BCCI) October 4, 2022
दिनेश कार्तिक ने बनाए 46 रन
बात अगर टीम इंडिया की बल्लेबाज की करें तो कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए, हालांकि दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत ने अच्छी पारी खेलने की कोशिश की, लेकिन वो 14 गेंद पर 27 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने इस दौरान 3 चौके और 2 छक्के जड़े। वहीं श्रेयस अय्यर ने 4 गेंद पर 1 रन बनाए।
भारत की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो दिनेश कार्तिक रहे, जिन्होंने 21 गेंद पर 46 रन की अहम पारी। इसके अलावा सूर्यकुमार यादव 8 रन और अक्षर पटेल 9 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा हर्षल पटे 12 गेंद पर 17 रन और आर अश्विन ने 2 रन बनाए।
दीपक चाहर ने 17 गेंद पर जड़े 31 रन
दीपक चाहर ने 17 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुए। उनके बल्ले से 2 चौके और 3 छक्के निकले। इसके अलावा मोहम्मद सिराज ने 5 रन और उमेश यादव ने 17 गेंद पर 20 रन की पारी खेली।
साउथ अफ्रीका ने बनाए 227 रन
इसके पहले टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी साउथ अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 3 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की तरफ क्विंटन डि कॉक ने धमाकेदार पारी खेली। डि कॉक ने 43 गेंद का सामना करते हुए 6 चौके और 4 छक्के की मदद से 68 रन की पारी खेली, हालांकि कप्तान तेंबा बावुमा के लिए यह सीरीज भुलाने वाली रही है। शुरुआती दो मैच में खाता भी नहीं खोल पाने के बाद तेंबा बावुमा इस मैच में सिर्फ 3 ही रन बना पाए।
राइली रूसो ने खेली शतकीय पारी
साउथ अफ्रीका की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाज का प्रदर्शन किया। वो राइली रूसो का रहा, जिन्होंने टीम इंडिया के खिलाफ धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 48 गेंद में 208 के स्ट्राइक रेट से अपना शतक पूरा किया। वहीं टी. स्टब्स ने 18 गेंद पर 23 रन बनाकर आउट हुए।
ये रही साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11
तेंबा बावुमा, क्विंटन डि कॉक, रिले रॉसो, एडन मर्करम, डेविड मिलर, टी. स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी
ये रही भारत की प्लेइंग 11
रोहित शर्मा (c), ऋषभ पंत (wk), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, अर्शदीप सिंह, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल और शाहबाज अहमद।