IND vs SA: तीसरे टी20 में बने कुल 10 ऐतिहासिक रिकाॅर्ड, मैच जीतते ही ऋषभ पंत ने रचा इतिहास

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुए टी 20 सीरीज के तीसरे मुकाबले को आखिरकार भारतीय टीम जीतने में सफल रही, इसी के साथ ये 5 मैचों की सीरीज अब भी जीवित है। भारत ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 48 रन से मात दी।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने ईशान किशन और ऋतुराज गायकवाड़ को शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप के चलते 179 रन का स्कोर खड़ा किया। गायकवाड़ ने 35 गेंदों में 57 तो ईशान ने 35 गेंदों में 54 रन बनाए।

वहीं 180 रन बना कर सीरीज सील करने के इरादे से उतरी साउथ अफ्रीका की टीम ने लगातार अंतराल में विकेट गवाएं। उनका कोई भी बल्लेबाज 30 का आंकड़ा तक नहीं छू पाया। साउथ अफ्रीका की पूरी टीम महज 131 रन पर पवेलियन लौट गई। भारत की तरफ से हर्षल पटेल ने चार और युजवेंद्र चहल ने तीन और अक्षर पटेल और भुवनेश्वर कुमार ने एक एक विकेट लिए।

साउथ अफ्रीका और भारत के बीच हुए इस तीसरे टी 20ई में बने कुल 10 रिकॉर्ड

1. भारत ने लगातार 7 गेम हारने के बाद 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला मैच जीता।

2. कल पहली बार दोनों भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ T20I मैच में 50+ का स्कोर बनाया। कल ईशान और ऋतुराज दोनों ने अर्धशतकीय पारी खेली।

3. ऋतुराज गायकवाड़ ने कल टी 20ई में अपना पहला अर्धशतक लगाया।

4. ईशान किशन ने मौजूदा सीरीज में अपना दूसरा अर्धशतक लगाया।

5. ऋषभ पंत ने बतौर भारतीय कैप्टन अपना पहला मैच जीता।

6. कल ऋषभ पंत ने अपना 100वां अंतराष्ट्रीय मैच खेला।

7. ईशान किशन ने टी 20ई क्रिकेट में अपने 50 चौके पूरे किए।

8. तबराइज शमशी ने अपना 50वां टी 20ई मैच खेला।

9.हार्दिक पांड्या भारत के लिए टी 20ई में सबसे ज्यादा नाउट आउट 30 प्लस रन की परियां खेलने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर आ गए है।

10. अक्षर पटेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 विकेट लेने से केवल 1 विकेट दूर है।