IND vs SA: कब-कहां और कैसे देख सकते हैं भारत- अफ्रीका के बीच आखिरी टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण, जानिए यहां

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दो मुकाबले संपन्न हो चुके हैं। इन दो मुकाबलों में भारतीय टीम ने जहां पहला मुकाबला अपने नाम किया तो वहीं दक्षिण अफ्रीका की टीम ने दूसरा टेस्ट जीतकर भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दी है। ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि तीसरा टेस्ट मुकाबला किसके नाम रहता है।

भारतीय टीम टेस्ट सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली की कप्तानी में मैदान पर उतरी थी और उसने दक्षिण अफ्रीका की टीम को 113 रनों की करारी शिकस्त दी थी। जबकि दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम विराट कोहली की अनुपस्थिति में केएल राहुल की अगुवाई में जोहानिसबर्ग टेस्ट खेलने उतरी थी।

images 2022 01 07T231459.042

जहां पर उसे दक्षिण अफ्रीका के हाथों मुकाबले के चौथे दिन ही 7 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में एक बार फिर भारतीय फैंस भारत के नियमित कप्तान विराट कोहली की ओर निहार रहे हैं। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक टेस्ट मैच आप कब, कहां और कैसे देख सकते हैं।

1-साउथ अफ्रीका और टीम इंडिया के बीच सीरीज का तीसरा एवं निर्णायक मैच कब खेला जाएगा?

टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मैच 11 जनवरी दिन मंगलवार से शुरू होगा।

2-दोनों टीमें आपस में किस मैदान पर भिड़ेंगी?

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंडस मैदान पर खेला जाएगा।

images 2022 01 07T215331.688

3-भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे एवं निर्णायक मुकाबले की टाइमिंग क्या होगी?

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरा टेस्ट भारतीय समयानुसार 2:00 बजे से मुकाबला शुरू होगा।

4-भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच का लाइव प्रसारण कहां पर देखे?

इंडिया और अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले इस निर्णायक टेस्ट मुकाबले का लाइव प्रसारण आप को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देखने को मिलेगा।

5-भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट की लाइव स्ट्रीमिंग कहां पर देख सकते हैं?

साउथ अफ्रीका और इंडिया के बीच तीसरे टेस्ट मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिजनी प्लस हॉटस्टार पर आपको देखने को मिलेगी।

india 7 jan tedst

तीसरे टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं:

भारत : विराट कोहली (कप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ऋद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मो. शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रियांक पांचाल।

दक्षिण अफ्रीका : डीन एल्गर (कप्तान), तेम्बा बावुमा (उप-कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), कगिसो रबाडा, सरेल इरवी, बेउरन हेंड्रिक्स, जॉर्ज लिंडे, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, एडेन मार्कराम, वियान मुल्डर, एनरिक नॉर्खिया, कीगन पीटरसन, रासी वैन डेर डूसन, काइल वेरेने, मार्को जेन्सन, ग्लेनटन स्टुरमैन, प्रेनेलन सुब्रेयन, सिसांडा मागाला, डुआने ओलिवर और रयान रिकेल्टन।