भारत ने आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20I में टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर सबको चौंका दिया। पर उनका ये फैसला टीम के काम आया।
रोहित ने दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह से गेंदबाजी की शुरुआत कराई। वर्ल्ड कप टी20I में स्टैंड बाय खिलाड़ी दीपक चाहर ने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के कप्तान को आउट कर टीम को बढ़त दिलाई। दीपक ने तेंबा बावुमा को बोल्ड किया।
Deepak Chahar and Arshdeep Singh are breathing fire in Thiruvananthapuram🔥
📸: Disney+Hotstar#INDvSA | @deepak_chahar9 | @arshdeepsinghh pic.twitter.com/CQHNKfEYVp
— CricTracker (@Cricketracker) September 28, 2022
जिसके बाद अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में टीम को तीन सफलता दिलाई। जिससे साउथ अफ्रीका ने 8 रन में 4 विकेट गवां दिए। इसके बाद अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने एक और विकेट लेकर मात्र 9 रन पर साउथ एक स्कोर 9 पर पांच पहुंचा दिया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया में मीम की बाढ़ सी आ गई।
आपको बता दे की एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जब अर्शदीप ने कैच छोड़ा था तो उन्हें जम कर ट्रोल किया गया था। पर आज उन्होंने इस प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।
Arshdeep singh thanking trollers for praising him tonit. #arshdeepsingh #INDvsSA pic.twitter.com/h5vGC1wHj1
— Murari Jha (@Murari_jha07) September 28, 2022
वहीं एक यूजर ने साउथ एक स्कोर की बराबरी फुटबाल स्कोर से कर डाली।
9 – 5 is it a football game? 😂#INDvsSA #arshdeepsingh #deepakchahar
— Anas Mirza (@_imAmirza) September 28, 2022
एक यूजर ने लिखा कि ” भुवनेश्वर कुमार पावरप्ले में दीपक और अर्शदीप का प्रदर्शन देख इस तरह सोच रहे होंगे”
Bhuvneshwar Kumar after seeing the bowling of Arshdeep and Deepak in the powerplay 😂#INDvsSA pic.twitter.com/ZnlsRgoS3d
— Utsav 💙 (@utsav045) September 28, 2022
वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा कि ” अश्विन अर्शदीप द्वारा सारे लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन का विकेट लेने के बाद ”
Ashwin after he sees Arshdeep getting out all the Left handers:#INDvsSA pic.twitter.com/wmVMOwFi6r
— Akash Kumar Jha (@Akashkumarjha14) September 28, 2022
वहीं एक ने लिखा कि अर्शदीप ऐसा प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगमी वर्ल्ड कप में करेंगे।
Arshdeep repeating this in world cup semifinal vs Nz plz god🙏😭😭 pic.twitter.com/CpKN8LcpeP
— Simran Randhawa (@Randhawa36_) September 28, 2022
ट्विटर में एक यूजर ने शार्क टैंक का मीम शेयर करते हुए लिखा कि दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह को देखने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ” ये मेरे एक्सपर्टीज नहीं है।”
South Sfrican batters to deepak chahar and Arshdeep Singh.#INDvsSA #deepakchahar #arshdeepsingh pic.twitter.com/OBegGxyfI9
— Jai Upadhyay (@OG_JaiUpadhyay) September 28, 2022
एक और यूजर ने भारत की डेथ ओवर गेंदबाजी पर चुटकी लेते हुए लिखा कि अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर डेथ ओवर गेंदबाजी का ब्लेम नहीं लेना चाहते।
Seems like Arshdeep Singh and Deepak Chahar doesn’t want to be blamed for the death overs. Guys, planning to finish the game within 8 overs!#INDvSA #INDvsSA #SAvIND #SAvsIND #TeamIndia
— Sharon Solomon (@BSharan_6) September 28, 2022