‘9-5 फुटबॉल मैच है क्या!’..अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर के प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़

भारत ने आज साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20I में टॉस जीत पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा ने जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को टीम से बाहर कर सबको चौंका दिया। पर उनका ये फैसला टीम के काम आया।

रोहित ने दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह से गेंदबाजी की शुरुआत कराई। वर्ल्ड कप टी20I में स्टैंड बाय खिलाड़ी दीपक चाहर ने पहले ही ओवर में साउथ अफ्रीका के कप्तान को आउट कर टीम को बढ़त दिलाई। दीपक ने तेंबा बावुमा को बोल्ड किया।

जिसके बाद अर्शदीप सिंह ने अपने पहले ही ओवर में टीम को तीन सफलता दिलाई। जिससे साउथ अफ्रीका ने 8 रन में 4 विकेट गवां दिए। इसके बाद अगले ही ओवर में दीपक चाहर ने एक और विकेट लेकर मात्र 9 रन पर साउथ एक स्कोर 9 पर पांच पहुंचा दिया। इसके बाद से ही सोशल मीडिया में मीम की बाढ़ सी आ गई।

आपको बता दे की एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ जब अर्शदीप ने कैच छोड़ा था तो उन्हें जम कर ट्रोल किया गया था। पर आज उन्होंने इस प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया।

वहीं एक यूजर ने साउथ एक स्कोर की बराबरी फुटबाल स्कोर से कर डाली।

एक यूजर ने लिखा कि ” भुवनेश्वर कुमार पावरप्ले में दीपक और अर्शदीप का प्रदर्शन देख इस तरह सोच रहे होंगे”

वहीं दूसरे ने चुटकी लेते हुए लिखा कि ” अश्विन अर्शदीप द्वारा सारे लेफ्ट हैंडेड बैट्समैन का विकेट लेने के बाद ”

वहीं एक ने लिखा कि अर्शदीप ऐसा प्रदर्शन न्यूजीलैंड के खिलाफ आगमी वर्ल्ड कप में करेंगे।

ट्विटर में एक यूजर ने शार्क टैंक का मीम शेयर करते हुए लिखा कि दीपक चाहर और अर्शदीप सिंह को देखने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ” ये मेरे एक्सपर्टीज नहीं है।”

एक और यूजर ने भारत की डेथ ओवर गेंदबाजी पर चुटकी लेते हुए लिखा कि अर्शदीप सिंह और दीपक चाहर डेथ ओवर गेंदबाजी का ब्लेम नहीं लेना चाहते।

ये भी पढ़ें- IND vs SA: रोहित शर्मा ने जीता टाॅस, टीम इंडिया में हुई इस मैच विनर प्लेयर की एंट्री, जानें प्लेइंग 11