IND vs SA : आकाश चोपड़ा ने की बड़ी भविष्यवाणी, बताया भारत और साउथ अफ्रीका में कौन सी टीम जीत सकती है सीरीज?

9 जून यानी कि आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज T20 इंटरनेशनल मुकाबलों की सीरीज खेली जानी है।सीरीज का पहला मैच दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस सीरीज को लेकर टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ी भविष्यवाणी की है। हालांकि, आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले 2 बल्लेबाजों का नाम लिया है इनमें से एक खिलाड़ी चोट के चलते सीरीज से बाहर हो चुका है।

Aakash Chopra ने जिन दो खिलाड़ियों पर खेला था दांव, उनमें से एक हो चुका है सीरीज से बाहर

RAHUL KL

आपको बताते चलें कि आकाश चोपड़ा ने जिन दो खिलाड़ियों कोई सीरीज का तुरुप का इक्का बताया था। उनमें से एक खिलाड़ी चोट के कारण पूरी सीरीज बाहर हो चुका है। चोट के कारण सीरीज से बाहर होने वाला कोई और खिलाड़ी नहीं बल्कि भारत के केएल राहुल हैं। ऐसे में आकाश चोपड़ा की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है।

अपने यूट्यूब चैनल पर इन खिलाड़ियों के बारे में रखी थी राय

AAKASH CHOPRA

पूर्व भारतीय दिग्गज आकाश चोपड़ा ने केएल राहुल की चोट की पुष्टि होने से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर इस सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बात करते हुए कहा था,“मैं कह रहा हूं कि भारत के लिए केएल राहुल और दक्षिण अफ्रीका के लिए क्विंटन डिकॉक टॉप स्कोरर होंगे। मेरी पहली भविष्यवाणी ये है कि ये सीरीज केएल राहुल और क्विंटन डिकॉक के लिए एक अच्छी होने वाली है।’ उ

न्होंने साथ ही कहा कि कगिसो रबाडा इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनेंगे। रबाडा ने भारत के खिलाफ अब तक चार विकेट झटके हैं।

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, ‘दूसरी बात, मैं यह कह रहा हूं कि रबाडा सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट चटकाएंगे। अगर हम दोनों देशों को शामिल करते हैं, तो रबाडा के पास भी सबसे ज्यादा विकेट हो सकते हैं। मुझे ऐसा लगता है।’ हालांकि, केएल राहुल अब पूरी तरह सीरीज से बाहर हो गए हैं। तो देखना दिलचस्प होगा कि केएल राहुल की गैरमौजूदगी में क्विंटन डी कॉक के अलावा और कौन सा दूसरा खिलाड़ी होगा जो बल्ले से धमाल मचाएगा।

आकाश चोपड़ा के मुताबिक यह टीम सीरीज जीतने में रहेगी कामयाब

india new 2022

क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या एक मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच बनने में सफल रहेंगे।

उन्होंने अपनी बातचीत में आगे सीरीज जीतने वाली टीम का नाम बताते हुए कहा,”हार्दिक पांड्या को कम से कम एक मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलेगा। यह पांच मैचों की सीरीज है, उसने गुजरात (टाइटन्स) के लिए गेंदबाजी की, इसलिए वह यहां भी गेंदबाजी करेंगे। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें एक प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलेगा। मुझे लगता है कि भारत इस टी20 सीरीज को 3-2 से जीतेगा। यह एक करीबी मुकाबला होने जा रहा है, लेकिन अंत में भारत जीतेगा।”