विराट कोहली की जगह पर दक्षिण अफ्रीका दौरे से ठीक पहले वनडे टीम के कप्तान बनाए गए रोहित शर्मा का समय अच्छा नहीं चल रहा है। पहले उन्हें मांसपेशियों की चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर से होना पड़ा। खबरें निकल कर आ रही है कि रोहित शर्मा शायद ही वनडे सीरीज तक फिट हो पाए।
ऐसे में संभव है कि वनडे फॉर्मेट के उप कप्तान केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान समय नजर आएं। अगर ऐसा होता है तो विराट कोहली केएल राहुल की कप्तानी में खेलते दिखाई देंगे। फिलहाल रोहित शर्मा नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी कि एनसीए में रिहैबिलिटेशन पर पूरा ध्यान लगाए हुए हैं।
स्पोर्ट टुडे की एक खबर के अनुसार रोहित शर्मा अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। जिसके चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जाने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए खिलाड़ियों के नाम की घोषणा में देरी हो रही है। रोहित शर्मा मांसपेशियों की चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हैं। ऐसे में केएल राहुल उनकी जगह पर उप कप्तानी कर रहे हैं। उन्होंने बतौर उप कप्तान पहले ही टेस्ट में बेहतरीन शतक लगाया है। केएल राहुल 122 रन बनाकर अभी भी क्रीज पर बैठे हुए हैं।
बेंगलुरु में रिहैबिलिटेशन कर रहे हैं रोहित शर्मा
भारत के वनडे कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास के दौरान हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण दक्षिण अफ्रीका दौरे पर खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज से पूरी तरह बाहर हो गए हैं।
हैमस्ट्रिंग की चोट के बारे में विशेषज्ञों की राय के अनुसारइससे उबरने में 4 हफ्तों से अधिक का वक्त लगता है। इस स्थिति में रोहित शर्मा के वनडे सीरीज में खेलने के चांस कम ही दिखाई दे रहे हैं।टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जानी है।
गांगुली के बयान के बाद विराट की कांफ्रेंस से मचा बवाल
गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट खेलने के लिए रवाना होने से पहले बोर्ड ने ने विराट कोहली से कप्तानी छीन कर रोहित शर्मा को वनडे कप्तान नियुक्त किया था। मगर अब बीसीसीआई के इस निर्णय पर जमकर बवाल मचा हुआ है। कुछ दिनों पहले बीसीसीआई चीफ सौरव गांगुली ने बयान देते हुए कहा था कि बोर्ड सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए एक ही कप्तान रखने का पक्षधर है।
इसी के चलते विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाना पड़ा क्योंकि विराट कोहली पहले ही t20 फॉर्मेट की कप्तानी से इस्तीफा दे चुके। मगर अब विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सौरव गांगुली के इस दावे को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उन्हें बोर्ड के किसी भी अधिकारी ने टी20 की कप्तानी को लेकर कोई भी सलाह मशविरा नहीं दी थी।