IND vs SA : दूसरा टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने बताई हार की असली वजह

टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को सात विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा।

टीम इंडिया जोहानेसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर 29 साल बाद हारी है। दक्षिण अफ्रीका के हाथों दूसरा टेस्ट मैच हारने के बाद केएल राहुल ने हार की वजह गिनाते हुए कहा कि टीम इंडिया को टॉस जीतने के बाद पहली इनिंग में 60 से 70 अधिक बनाने थे। इसी के साथ उन्होंने भारतीय टीम द्वारा की गई गलतियों पर भी खुलकर बात की।

पहली पारी में खड़ा करना था बड़ा स्कोर

kl at wondreres

दूसरे टेस्ट में टीम की कमान संभालने के एल राहुल ने मैच के बाद कहा,”टॉस जीतने के बाद पहली पारी में हम बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रहे। हमें कम से कम 60-70 रन और बनाने चाहिए थे। हमें लगा कि 122 रन (चौथे दिन दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए जरूरी रन) बनाना आसान नहीं होगा।

टीम का मानना था कि वे यहां कुछ स्पेशल कर सकते हैं। पिच भी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी की। शार्दुल ठाकुर के लिए यह शानदार टेस्ट मैच रहा। उन्होंने अपने प्रदर्शन से हमें काफी प्रभावित किया है। उन्होंने बल्ले से भी अहम योगदान दिया।’

ये भी पढ़ें- तीसरे टेस्ट में विराट कोहली के आने पर इस खिलाड़ी की होगी छुट्टी! ऐसे होगी संभावित प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका ने 1-1 से बराबर की सीरीज

SA WIN WONDERES

दक्षिण अफ्रीका ने जोहानेसबर्ग के वांडरर्स मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम को 7 विकेट की करारी मात दी। वर्षा से प्रभावित मुकाबले को चौथे दिन ही अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया द्वारा जीत के लिए दिए गए 240 रनों के लक्ष्य को अफ्रीकी टीम ने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

विराट कोहली की गैरमौजूदगी में मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 202 रन बनाए। जबकि दूसरी पारी में भारतीय टीम 266 रन बनाने में कामयाब हुई थी। दूसरी तरफ दक्षिण अफ्रीका की टीम पहली पारी में 229 रन बनाकर 27 रन की बढ़त हासिल कर चुकी थी।

इसके बाद दक्षिण अफ्रीका को मुकाबला जीतने के लिए 240 रनों का लक्ष्य मिला था। जिसे अफ्रीका ने सात विकेट से अपने नाम किया है। सीरीज का अंतिम एवं निर्णायक मुकाबला केपटाउन में 11 जनवरी से खेला जाएगा।