टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली केपटाउन टेस्ट में हुए डीआरएस विवाद पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने अपना सारा गुस्सा स्टाफ माइक के पास जाकर निकाला। इस दौरान उन्होंने ब्रॉडकास्टर को भला बुरा कहा।
आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान कप्तान डीन एल्गर को आउट करार दिए जाने के बाद डीआरएस लेने के बाद मैदानी अंपायर का फैसला पलट दिया गया। इस फैसले से टीम इंडिया के खिलाड़ी नाराज नजर आए। इसके साथ ही स्टंप माइक में यह आवाज भी आई कि पूरा देश 11 लोगों के खिलाफ खेल रहा है।
पूरी भारतीय टीम दिखी नाखुश
दरअसल जब यह घटना हुई तो गेंद आर अश्विन के हाथ में थी उन्होंने गेंद से क्योंकि डीन एल्गर ने अपना पांव थोड़ा आगे बढ़ाकर गेंद को लेग साइड पर खेलने का प्रयास किया। कप्तान एल्गर अपना बैट सीधा रखे थे। मगर बॉल इतनी ज्यादा अंदर आई की बल्ले को चकमा देकर पैड पर सीधी जा लगी।
इसके बाद मैदानी अंपायर ने बल्लेबाज को आउट करार दिया। जबकि डीआरएस लेने के बाद फैसला दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज के पक्ष में गया। जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान तीसरे अंपायर के इस निर्णय से नाखुश दिखाई दिए।
— Addicric (@addicric) January 13, 2022
भारत के गेंदबाज आर अश्विन ने भी इस पर नाखुशी जताई है। उन्होंने कहा,” आप को जीतने के लिए बेहतर रास्ते अपनाने चाहिए सुपर स्पोर्ट्स।”
वहीं विराट कोहली के चेहरे पर निराशा साफ पढ़ी जा सकती थी। उन्होंने अपनी नाराजगी दिखात हुए रिव्यू पर नाराजगी दिखाई। इसके बाद उन्होंने स्टंप माइक के पास आकर अपनी निराशा जताते हुए कहा- ‘कोहली ने कहा, ‘जब आपकी टीम गेंद चमका रही हो तो उन पर भी नजर रखो,? सिर्फ विरोधी टीम पर ही नहीं। हर वक्त दूसरों को पकड़ने में लगे रहते हैं।’
…तो अफ्रीका की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना नहीं हो पाएगा पूरा
गौरतलब है भारतीय टीम इस मुकाबले में कहीं भी नहीं दिख रही है दक्षिण अफ्रीका को मुकाबला जीतने के लिए अब महज 111 रनों की दरकार है। जबकि उसके 8 विकेट सुरक्षित हैं। तो वहीं भारतीय टीम तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला जीतने के बाद लगातार दोनों मुकाबलों में बैकफुट पर नजर आईं है।
फिलहाल यह देखना दिलचस्प रहेगा कि क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी और तीसरे टेस्ट में जीत हासिल कर टीम इंडिया इतिहास रचने में कामयाब रहेगी। खैर यह तो आने वाला वक्त बताएगा।