भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मैच का पहला मुकाबला आज, 9 जून को खेला जा रहा है। वहीं इस बीच साउथ अफ्रीकी कैंप से एक बड़ी खबर सामने आ रही है।
Aiden Markram हुए कोरोना पाॅजिटीव
Ind vs SA: Aiden Markram tests positive for COVID-19, Tristan Stubbs to make international debut
Read @ANI Story | https://t.co/602SBRncwm#India #AidenMarkram #INDvsSA #COVID19 pic.twitter.com/TezlcTwEWV
— ANI Digital (@ani_digital) June 9, 2022
दरअसल साउथ अफ्रीका टीम के धाकड़ बल्लेबाज Aiden Markram कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि इससे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हो रहे पहले टी20 मैच पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।
Aiden Markram के कोरोना पॉजिटिव को लेकर क्रिकेट साउथ अफ्रीका की तरफ से बयान जारी करते हुए कहा गया है कि आज खेले जा रहे मैच से पहले जब आखिरी राउंड में कोरोना टेस्टिंग की गई, तब एडन मर्करम कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद उन्हें क्वारनटीन कर दिया गया है।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि Aiden Markram की तबीयत ठीक है और वह सही से रिस्पॉन्ड कर रहे हैं। वहीं राहत की बात यह रही कि एडन मर्करम को छोड़कर बाकी टीम निगेटिव पाई गई है। ऐसे में दिल्ली टी-20 मैच पर कोई असर नहीं पड़ा है।
टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर बनाए 211 रन
गौरतलब है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज पांच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। यह मुकाबला दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टाॅस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आयी टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर के मैच में 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बनाए।
टीम इंडिया की तरफ से जिस बल्लेबाज ने सबसे शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। वो Ishan Kishan रहे, जिन्होंने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 48 गेंद पर 158.33 के स्ट्राइक रेट से 76 रन की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 11 चौके और 3 छक्के निकले।
ये रही टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, आवेश खान।
ये रही साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेंबा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया।