IND vs SA : साउथ अफ्रीका के खिलाफ चौथे T20 में ऐसे हो सकती है टीम इंडिया की प्लेइंग-11, देखें संभावित लिस्ट

IND vs SA: टीम इंडिया (Team India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेली जाने वाली पांच मुकाबलों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज यानी कि 17 जून 2022 को खेला जाएगा। सीरीज में अब तक कुल 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं जिनमें दक्षिण अफ्रीका की टीम दो मुकाबले जीतकर भारत से 2-1 से आगे है।

वहीं, Team India सिर्फ एक मैच अपने नाम कर पाई। ऐसे में दोनों टीमों को सीरीज जीतने के लिए इस मुकाबले को अपने नाम करना होगा, हालांकि दक्षिण अफ़्रीका के पास सीरीज जीतने के लिए इस मुकाबले के अलावा भी एक और मौका होगा। लेकिन Team India के लिए मुकाबला बिल्कुल ‘करो या मरो जैसा’ है। मुकाबला गंवाते ही T20 सीरीज भारतीय टीम के हाथों से फिसल जाएगी।

ऋषभ पंत इस खिलाड़ी को दे सकते हैं मौका

arshdeep singh newदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी-20 सीरीज में टीम की अगुवाई कर रहे ऋषभ पंत इस मुकाबले में एक बड़ा बदलाव कर सकते हैं। तेज गेंदबाज आवेश खान (Aavesh Khan) के स्थान पर अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को टीम में शामिल कर सकते हैं।

अगर आज के मुकाबले में अर्शदीप सिंह को मैदान में उतरने का मौका मिलता है तो वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं। Team India के तेज गेंदबाज आवेश खान ने अब तक इस सीरीज में तीन मुकाबले खेलकर 11 ओवर गेंदबाजी की है इस दौरान उन्होंने 87 रन लुटाए हैं।

चौंकाने वाली बात यह है कि उन्हें इस दौरान एक भी विकेट नहीं प्राप्त हुआ है। ऐसे में उन्हें ऋषभ पंत (Rishabh Pant) आज की प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं।

दूसरी तरफ अगर दक्षिण अफ्रीका की टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (Quinton de Kock) की वापसी होती है तो रीजा हेंडरिक्स को प्लेइंग इलेवन से बाहर होना पड़ सकता है। हालांकि डिकॉक के हाथ में लगी चोट के कारण हेनरिक क्लासेन (Henric Classen) विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं।

राजकोट में खेला जाएगा आज का मुकाबला

IRE VS IND

Team India और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी-20 मुकाबलों की सीरीज का चौथा मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7:00 बजे से होगी।जबकि टॉस 6:30 बजे होगा।

बात करें अगर मैच के लाइव टेलीकास्ट की तो मैच का सजीव प्रसारण स्टार स्पोर्ट नेटवर्क के विभिन्न चैनल पर किया जाएगा। दूसरी तरफ डिजनी प्लस हॉटस्टार पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी।

बल्लेबाजों को खूब भाता है राजकोट का यह मैदान

ishan gay2

आपको बताते चलें कि राजकोट स्थित सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों को खूब भाती है। यहां पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 183 रन है। ऐसे में गेंदबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती। अब तक यहां पर कुल 3T20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें से 2 बार बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत हासिल की है।

सीरीज के चौथे मुकाबले के लिए कुछ ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

IND vs SA

Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन: ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह/आवेश खान, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक/रीजा हेंड्रिक्स, ड्वेन प्रिटोरियस, रॉसी वैन डेर डूसेन, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वेन पार्नेल, कगिसो रबाडा, केशव महाराज, एनरिक नॉर्ट्जे और तबरेज शम्सी।

ये भी पढ़ें- जब जरूरत होती है तो फेल हो जाते हैं रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल: कपिल देव